योग दिवस के अवसर पर योग शिक्षक केशव साहू ने भोथीपार पहुंचकर कराया योगाभ्यास
गुण्डरदेही -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग महोत्सव के अंतर्गत 14 जून को "सारा ग्रामीण भारत योग में होगा " शीर्षक के बैनर तले ग्राम पंचायत स्तर पर योग का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्देशित किया गया था
जिसके तहत ग्राम पंचायत भोथीपार एवं आश्रित ग्राम खपरी में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि हरिद्वार के प्रशिक्षित योग शिक्षक केशव राम साहू गुण्डरदेही उपस्थित हुए उन्होंने ग्रामीणों को योग का महत्व बताते हुए योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया जिसमें योगिग जोगिंग भस्त्रिका प्राणायाम कपालभाती प्राणायाम बाह्य प्राणायाम अग्निसार उज्जाई अनुलोम विलोम प्राणायाम के साथ त्रिकोणासन चक्की आसन वज्रासन मार्जार आसन सिहासन कंधरासन सर्वांगासन हलासन चक्रासन धनुष आसन आदि के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया ग्रामीण बच्चे द्वारा सबसे कठिन आसन शीर्षासन भी करके बताया गया बच्चे के साथ महिलाएं व पुरुष अधिक संख्या में भाग लिया योग शिक्षक केशव राम साहू द्वारा योगाभ्यास के साथ खान-पान रहन सहन आचार विचार उषा पान बिना मुंह धोए पानी पीना एवं पर्यावरण व स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वरचित कविता पाठ भी सुनाया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच जनक बाई साहू उपसरपंच सावंत राम साहू पंचगण भारती साहू रेखा बाई मंगतीन बाई केशलता जागृति साहू मीराबाई राजेश्वरी देवकी बाई योग लता साहू चुनु राम नरेंद्र कुमार गोपाल सिंह चंद्रवंशी लेख राम साहू चुरामन सिंह ताजूराम रोहित कुमार तारण सिंघारे देवेंद्र साहू मेहतरू ठाकुर तिकेश्वरी सावित्री रंभा साहू शोभा बाई असलेखा बाई पूर्णिमा बाई ठाकुर नेम लता ठाकुर वैशाख राम साहू व ग्राम के मितानिन व आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता उपस्थित थे
CNI NEWS गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.