Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, June 14, 2022

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोभा में जल संकट गहराया । दो सप्ताह से नल - जल योजना ढप। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच सचिव को हटाने जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन ।

 खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोभा में जल संकट गहराया ।

दो सप्ताह से नल - जल  योजना ढप।



खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच सचिव को हटाने जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन ।




राजनांदगांव । ग्रामीणों  ने बताया  कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोभा के विकास कार्यो को कराने में ग्रामीण बैठक पर बुलाने पर सरपंच सचिव आते नही है।


ग्राम खोभा में नल - जल, तालाब सौंदरीयकरण,


जन्म,जाति,निवास प्रमाण पत्र जैसे समस्याओं को देखते हुये गांव में कई बार बैठक कर बुलाया गया ।

 लेकिन गांव के बैठक में आते ही नही है ।

ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच सुबह से लेकर शाम - रात तक वह शराब के नशे में धूत रहता है ।



 ग्रामीणों को अपने कार्यों और योजनाओं का लाभ लेने सरपंच और सचिव के घर के चक्कर लगाना पड़ता है। 


जिससे कार्य समय पर नही हो पाता है ।

ग्राम खोभा में तालाब सौंदरीयकरण



,सी.सी. रोड निर्माण, मुक्ति धाम निर्माण ,सामुदायिक भवन का भूमि पूजन हो गया है ।

 कार्य कराने का काम आया हुआ है ।

इन सभी कार्यो को प्रारंभ नहीं करा रहे है ।

इसी तरह भीषण गर्मीयों के दिनों में ,ग्राम खोभा में पिछले दो सप्ताह से नल जल योजना ढप है ।


नल जल योजना बंद होने से ग्रामीणों  में  आक्रोश ।

ग्रामीण पीने के पानी के एक - एक बुंद के लिये तरस रहे है।

ग्रामीणों को पीने  के पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है ।


गांव में कुछ हेंड पंप है ,वहां से भी पानी कम निकल रहा है ।

वार्ड वासियों को दो से तीन घंटे तक लाइन लगाकर पानी लेना पड़ता है,तब जाकर पीने का पानी मिलता है ।

ग्राम खोभा के नल - जल चालू भी रहता है तो ग्रामीणों को सिर्फ सुबह की पीने का पानी मिलता है ।

सिर्फ आधे घंटे के लिये ,शाम को पंचायत पंचायत प्रतिनीधि द्वारा चालू भी नही किया जाता ।



ग्राम पंचायत खोभा के कई वार्डो में पीने के पानी नही मिलने से जल संकट गहराया हुआ है ।


ग्रामवासी सरपंच सचिव की कार्यप्रणाली और मनमानी से परेशान है। ग्रामीणों का कहना है की सरपंच सचिव को तत्काल ग्राम पंचायत खोभा से हटाया जाये।


ग्रामीणों को रोजगार और मजदूरी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने 26/04 /2022 को जनपद पंचायत छुरिया सी.ई.ओ. को ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच की सिकायत को लेकर ज्ञापन  सौपा गया था ।


लेकिन जनपद पंचायत सी. ई .ओ. ने ग्रामीणों को कहां कि सरपंच को अपनी गलती सुधार करने का एक माह का मौका दो ।

लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी सरपंच का रवैइया जस के तस रह गई जनपद पंचायत छुरिया सी ई ओ की ओर से सरपंच पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई ।


ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच - सचिव की मनमानी से परेशान ग्राम पंचायत के पंचों और ग्रामीणों ने  13/06/2022 को सरपंच और सचिव को पद से हटाने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष राजनांदगांव को ज्ञापन सौपा गया।


ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की है साथ ही उचित कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम की चेतावनी दी है।



सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad