8 माह से गायब बालोद की लड़की लद्दाख में मिली, अपहरण के साथ दुष्कर्म की भी हुई शिकार,आरोपी गिरफ्तार
बालोद। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों की त्वरित कार्यवाही एवं रोकथाम के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक बालोद, जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुश्री नवनीत कौर, के मार्गदर्शन में थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र से विगत 08 माह पूर्व से अपहृत लापता बालिका को थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा लेह-लद्दाख ( जम्मु-काश्मीर) से आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी सहित थाना लाकर अग्रिम कार्यवाही की गई। मामले में पीड़िता से पूछताछ की गई तो उसके नाबालिग होने के साथ-साथ उसके साथ दुष्कर्म का भी खुलासा हुआ। इस घटना से पीड़िता गर्भवती भी है। 1 अक्टूबर 2021 को थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र की नाबालिक अपहृता अपने परिजनों को बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना उसके पिता द्वारा थाना डौण्डीलोहारा में दिये जाने पर थाना में अप. क्र. 188 / 2021 धारा 363 भादवि के तहत् अज्ञात् व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी। प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा अपहृता का लगातार पता – तलाश किया जा रहा था, चूँकि अपहृता द्वारा अपने मोबाईल को बंद कर दिया गया था, इस कारण अपहृता का लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा था, तब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपहृता के मोबाईल नंबर का सायबर सेल से तकनीकी मदद लेकर संदेही तिलकराम मानिकपुरी, निवासी बुल्लुटोला के मोबाईल नंबर का मोबाईल लोकेशन प्राप्त कर,
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर थाना डौण्डीलोहारा से स.उ.नि नीलकण्ठ भुआर्य, के हमराह आर. क्र. 290, मो. अशफाक, म.आर. क्र. 04 सीमा साहू को प्राप्त लोकेशन लेह-लद्दाख (जम्मू-काश्मीर) रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा अपहृता को आरोपी तिलकराम मानिकपुरी के कब्जे से ग्राम माहे थाना निवमा, जिला लेह ( लद्दाख जम्मू काश्मीर) में दस्तयाब कर एवं अपहृता व आरोपी हमराह लेकर थाना वापस आए। लड़की से पूछताछ के बाद आरोपी पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का केस भी दर्ज हुआ है। शादी का प्रलोभन देकर युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जहां वह एक ठेकेदार के अधीन ब्रिज निर्माण कार्य में लगा हुआ था। नाबालिग लड़की गर्भवती भी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.