रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
लगभग 20 से 25 हजार जायरीन पहुंचे जियारत के लिए
रात भर चलता रहा साही लंगर, बिलासपुर के मुस्लिम नौजवानों के द्वारा रात भर लंगर लुटाते रहे और सभी ने वहां लंगर खाया
रतनपुर का सालाना उर्स पाक बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया, रात भर संदल चादर का काफिला देखने को मिला , सभी जायरिनों ने बाबा साहब के आस्ताने पर चादर पेश कर अपनी मन्नतें मुरादें मांगते हुए नजर आए, मान्यता है कि उर्स के दिन बाबा साहब किसी को निराश नहीं करते और सबकी मुरादें पूरी करते हैं
11 जून की रात अनवर जानी मुंबई और सईद फरीद निजानी यूपी के कव्वालो के द्वारा बेहतरीन कव्वाली पेश की गई जिसका सभी जनों ने रात भर लुत्फ उठाय
रतनपुर. बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 96 वां सालाना उर्स पाक शुक्रवार 10 जून से प्रारंभ होकर 11 जून शनिवार की रात अपने पूरे शबाब पर था 12 तारीख को सुबह कुल की फातिया के साथ उर्स का समापन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर महापौर एजाज ढेबर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिलोक श्रीवास ने शिरकत की इस दौरान मुख्य अतिथि के हाथों सराय खाना भवन का उद्घाटन भी किया गया और 12 जून रविवार की सुबह बाद नमाज फजर रंग की महफ़िल के बाद कुल की फातेहा के बाद उर्स का समापन किया गया मुस्लिम जमात के जानिब से सभी अतिथियों एवं आए हुए जायरिनों का शुक्रिया अदा किया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.