मरवाही वनमण्डल क्षेत्र ग्राम पंचायत कटरा में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की हुई मौत। सभी ग्रामीण जन दहशत में हैं,और मरवाही वनमण्डल अधिकारी कुछ नही कर पा रहें हैं।
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट
CNI NEWS जीपीएम / मरवाही वनमण्डल क्षेत्र ग्राम पंचायत कटरा में हाथी के आतंक से एक ग्रामीण की हुई मौत। गांव का माहोल गजराज (हाथी) के आतंक से बहुत ही भयानक हो गई।
गांव के लोग अपने आप को अब गांव में सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। बता रहे हैं की हाथी की संख्या एक ही हैं जो की शुक्रवार की रात मध्यप्रदेश की क्षेत्र से मरवाही वनमण्डल परिक्षेत्र में प्रवेश किया।
और ग्राम पंचायत कटरा में घुसकर शनिवार की शाम 8 बजे रामधन मार्को अपने घर के पास ही था। और उसी समय गजराज ने उसके उपर अचानक हमला कर दिया।
जिससे ग्रामीण को भागने का मौका नहीं मिला और उनको अपने चपेट में लेकर अपने पैरों से कुचल दिया। जिससे रामधन मार्को की हाथी के इस हमले से मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना हैं की
मरवाही क्षेत्र में हाथियों के हमले से हो रहे मौत से भी सजग दिखाई नहीं दे रही,वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी,हाथियों के हमले से सुरक्षा के लिए अभी तक टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया गया हैं।
पूरे छत्तीसगढ़ में मरवाही वन मंडल मे सफेद रीछराज के लिए जाना जाता है,रीछराज के एरिया में अचानक गजराज का डेरा हो जाने गजराज के लगातार आवाजाही और हमले से हो रहे मौत से आमजन भय और डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
मरवाही क्षेत्र में लगातार हाथियों के हमले से क्षेत्रवासी डरे और सहमे हुए हैं,अपनी जान की सुरक्षा के लिए गुहार लगाने के लिए जब मरवाही वनमंडल के सक्षम जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाते है तो वह फोन रिसीव करना जरूरी नहीं समझते,ग्रामीणजनो का कहना है,कि वह कुंभकरण की गहरी नींद में सोए हुए हैं, सवाल यह उठता है कि गजराज से हो रहे हमले से पहले गांव गांव जाकर वन विभाग के सक्षम अधिकारी लोगों के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए,जन जागरूक क्यों नहीं कर रहे हैं,6 महीने में 03से अधिक लोगों की मौत हो जाने के बाद भी क्यों बेकसूर लोगों को हाथियों के पैर तले कुचलने का इंतजार कर रहे हैं,क्या वन विभाग को हाथियो से सुरक्षा के लिए आमजनमानस के लिए टोल फ्री नंबर जारी क्यों नहीं कर रही है,जिससे आसानी से आम जनमानस हाथियों से हमले से पहले ही जागरूक रहें जिससे जनधन की हानि को रोका जा सके।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.