छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के मरीज
मास्क लगाएं सुरक्षित रहे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट।*
रायपुर - कोरोनावायरस से फिर से सतर्क रहने की जरूरत है।
सावधानी बरतकर ही संक्रमण बढ़ने से रोका जा सकता है।
प्रदेश के 19 ज़िलों में 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सबसे अधिक 26 रायपुर,21 बलौदा बाजार, दुर्ग, नांदगांव,से 8-8 , सूरजपुर से 11, कोरिया से13, जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, बलराम पुर, बीजापुर, महासमुंद से 01-01, रायगढ़, जांजगीर चांपा,बालोद,कोरबा एवं कांकेर से 02-02 , धमतरी 04, बिलासपुर से 07 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बिलासपुर में 01मरीज की मृत्यु हुई है। प्रदेश में कुल 632 व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।
अतः अभी हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.