पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को भाजपाईयों ने उनके बलिदान दिवस पर याद कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
डौंडीलोहारा--भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा स्रोत व भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का पुण्यतिथि 23 जून को उनके बलिदान दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है इसी तारतम्य में बालोद जिला भाजपा के द्वारा सभी 09 मंडलों के शक्ति केन्द्रों में बलिदान दिवस में श्रद्धांजलि व संगोष्ठी का आयोजन करने का निर्देश किया था.
डौंडीलोहारा शक्ति केन्द्र में पुराना बस स्टैंड के अटल चौक के पास सार्वजनिक रूप से भाजपा पदाधिकारियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल ने कहा कि पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी अखण्ड भारत के लिए वे अपने प्राणों का निछावर कर दिये देश के आजादी के बाद से कश्मीर में धारा 370 ख अनुच्छेद 35- ए में सवैंधानिक प्रावधान के चलते वहाँ भारत देश कानून लागू नहीं होता था वहाँ का एक अलग प्रधान अलग झंडा व अलग संविधान होता था जिसके विरोध में मुखर्जी जी ने मुखरता से आवाज उठाते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते हुए आन्दोलन छेड़ा पहले भारत से कश्मीर जाने के लिए पासपोर्ट लेना पड़ता था लेकिन वे इस कानून का विरोध करते हुए उन्होंने बिना पासपोर्ट के कश्मीर यात्रा किये जिसके कारण वहाँ की शेख अब्दुल्ला सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया जहाँ उनकी संदिग्ध हालत में 23 जून 1953 को श्रीनगर में मौत हो गई जो हर भारतीयों के लिए यह तिथि अविस्मरणीय है जिसे हम आज उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं
उनका वह बलिदान व्यर्थ नही हुआ क्यों कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अपने कुशल नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 ख, 35-ए को 05 अगस्त 2019 को लोकसभा व राज्य सभा में बहुमत से
समाप्त कर दिया गया अब पूर्ण रूप से कश्मीर भारत का अंग हो चुका है जहाँ अब अमन शांति शीघ्र बहाल हो रहा है.इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल , मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती लता गुप्ता,कोषाध्यक्ष गैंदमल भंसाली, सांसद प्रतिनिधि इकबाल अरोरा, धिरेन्द्र टांक, प्यारे लाल निषाद,महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल सोनी, भाजयुमो जिला मंत्री पलाश गुप्ता, खिलावन मंडावी, धर्मेन्द्र निषाद, डोमेन्द्र देशमुख, धीरज लोढ़ा, तेज नाथ देवांगन, डामेश्वर सिन्हा सहनाज बेगम, कोमल चन्द्राकर, उमाशंकर साहू, चैन सिहं साहू, गिरधारी लाल कोसमा, पीन्टू भाण्डेकर, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.