गृहमंत्री साहू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
नियमित योग करने वाले व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है - श्री साहू
रायपुर, 21 जून2022 गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। नियमित योग, व्यायाम और प्राणायाम करने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाया जा सकता है, इसलिए हम सभी को योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर दिन नियमित योग का अभ्यास करके अपने जीवन को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से उज्ज्वल बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.