शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में मनाया योग दिवस
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा संकुल कलमीटर, विकास खण्ड कोटा में छात्र/छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी द्वारा योगाभ्यास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "योग जीवन जीने की कला है ।"
धार्मिक ग्रन्थ महाभारत में भी लिखा है-"तापेनभव ताप्तानाम योगोहि परमाऔषधम"जिनका अभिप्राय है कि अनेक संसारिक दुःखों और समस्याओं की योग एक महान् सर्व रोगहरणी विधा हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.