विद्या बिना हर कार्य कठिन होता है विद्या से ही हर मुश्किल कार्य को सरल बनाया जा सकता है - कुंवर सिंह निषाद
गुण्डरदेही । ग्राम भाठागांव आर में गुरूवार को शाला प्रवेश उत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अतिरिक्त कमरा का लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन पर में स्कूली बच्चों को बताया की विद्या बिना हर कार्य बहुत कठिन होता है
विद्या से ही हर मुश्किल कार्य को सरल बनाया जा सकता है बहुत प्रसन्नता होती है कि आज हमारे बेटे बेटियां भी शिक्षा खेल जैसे गतिविधियों में अपनी परचम लहरा रहे हैं उन्होंने स्कूली बच्चो को प्रेरित करते हुए संसदीय सचिव ने कई कहानियां का भी जिक्र किया जिसे बच्चों ने ध्यान से सुना इस अवसर पर सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद गोमती साहू जनपद सदस्य भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संजय साहू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शशीकला साहू सरपंच भाठागांव आर मानसिंह देशलहरा सलीम खान अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शेष नारायण शर्मा प्राचार्य व्याख्याता गजेन्द्र यदु पीएस बीरे शिक्षा विद् बलराम कतलम वेद प्रकाश यदु प्रधान पाठक खेमराज साहू पीलालाल देशमुख प्रमोद देशमुख सुमन तिवारी जीएफ तिग्गा विनोद नेताम डीलेश्वर साहू चंद्रहास साहू चित्रकांत साहू मनीष सोनी अरूण ठाकुर सुनीता अग्रवाल रंजना सिंह नारायणी जगत भद्रशीला देशमुख नीलम सिंह कौशिल्या देवांगन हेमलता साहू पुरुषोत्तम खरे भूपेन्द्र श्रीवास गोरेलाल सहित गणमान्य नागरिक एव छात्र छात्राएं उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.