शाला प्रवेशोत्सव एवं अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम
1- नगर पिथौरा के रावणभांठा पारा वार्ड 04 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शाला प्रवेशोत्सव एवं अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का प्रारंभ वार्ड 04 के पार्षद श्री लोकेश ध्रुव , विधायक प्रतिनिधि श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा एवं उपस्थित पालकों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया |
इसमें सभी बच्चो को तिलक लगाकर स्वागत एवं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक , गणवेश का वितरण किया गया, उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हमारा सहयोग पूर्ण रूप से रहेगा | प्रधानपाठक श्री टीकम ध्रुव ने उपस्थित समूदाय एवं पार्षद से स्कूल की उपलब्धि एवं जर्जर भवन के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया | समिति एवं पार्षद ने स्कूल समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर पहल करने की बात कही , अंगना माँ शिक्षा कार्यक्रम के तहत् स्मार्ट माता का चयन कर प्रशस्ति –पत्र देकर सम्मानित किया , और स्कूल में स्मार्ट टीवी का शुभारंभ किया गया , कार्यक्रम का संचालन अंगना माँ शिक्षा कार्यक्रम के प्रशिक्षिका श्रीमती जम्बुवती पटेल ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री आनंद कुमार साव के द्वारा किया गया |



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.