राजनांदगांव डोंगरगढ़- आईटीआई अछोली डोगरगढ़ के सामने आम आदमी पार्टी का कार्यालय का हुआ शुभारंभ ।
आम आदमी पार्टी का ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान लगातार पुरे छत्तीसगढ़ में चल रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान चल रहा है। जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लोग स्वस्फूर्त आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं ।दिल्ली मॉडल और श्री अरविंद केजरीवाल जी के विचारधारा से प्रभावित होकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। आज डोंगरगढ़ में विधानसभा का कार्यालय का शुभारंभ हुआ, प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा , खैरागढ़ के स्टेट आबजर्वर महेंद्र साहू , सचिव ईशु चांदने, जिला उपाध्यक्ष लाकेश मंडले, ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। डोगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सुनील वर्मा , महिला सचिव नीलम जामुलकर, भूषण सिन्हा पेमेंद्र बंजारे ,चंद्रकुमार मारकंडे ,सरवर खान , बुधराम साहू आदि उपस्थित रहे। , , सी एन आई न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.