पिथौरा_सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा का दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा का परिणाम शत प्रतिशत रहा कक्षा दसवीं में 28 बच्चों ने परीक्षा में उपस्थित रहे जिसमें 25 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और 3 बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है विद्यालय में प्रथम स्थान क्रांति पाल में प्राप्त की है जिसका प्रतिशत 91.8 धनंजय पटेल 91.6 और तीसरे स्थान पर मिताली यदु 88% प्राप्त की है
शहीद भगत सिंह शिक्षण समिति पिथौरा के अध्यक्ष यशवंत सिंह छाबड़ा व्यवस्थापक लखन निषाद एवं समस्त सदस्य बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही साथ विद्यालय के प्राचार्य नंदू निर्मलकर वरिष्ठ दीदी ज्योति जोशी गायत्री राजपूत नम्रता कन्नौजे सावित्री प्रजापति सावित्री साहू टेकलाल जगह सीताराम पटेल लोक सिंह नाग सरजू राम सिन्हा योगिता निषाद प्रगति भोई भूमिका डडसेना अनीता साहू आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.