पिथौरा_श्रद्धा पब्लिक स्कूल पिथौरा नव प्रवेश बच्चों को तिलक लगाकर व चॉकलेट देकर स्वागत किया गया
श्रद्धा पब्लिक इंग्लिश स्कूल पिथौरा के द्वारा नव प्रवेश ही बच्चों को तिलक लगाकर एवं चॉकलेट देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के संचालन समिति श्रीमती ललिता डडसेना द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका बबीता घोष द्वारा कहा गया कि विद्यालय ज्ञान प्राप्त करने का एक मंदिर है
और यहां से ज्ञान प्राप्त कर के जीवन को सुधारा जाता है इस अवसर पर गणेश राम निषाद ने कहा कि विद्या के माध्यम से न केवल जीवन सुधर सकता है साथ ही साथ समाज के हित के लिए कार्य किया जा सकता है विद्यालय के अभिलाषा राजपूत ने कहा कि विद्या ही है जो कि व्यक्ति और समाज को सही राह दिखाता है इस अवसर पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विद्यालय के माध्यम से अनुशासन सिखाया जाता है और यह अनुशासन पूरे जीवन भर काम आता है आंचल घोष ने कहा कि पुस्तक से ज्ञान प्राप्त होता है शर्मिला पटेल ने कहा कि छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल होता है परंतु गीत संगीत से बच्चों को नियंत्रण किया जा सकता है इस अवसर प्राचार्य रमेश श्रीवास्तव ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है विद्यालय के बबीता घोष अभिलाषा राजपूत आंचल घोष पूनम पटेल सोनम अग्रवाल प्राची श्रीवास्तव गणेश राम निषाद भूपेंद्र चौधरी शर्मिला पटेल त्रिप्रदा शर्मा समिति की ओर से श्रीमती ललिता डडसेना उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.