ग्राम पंचायत रामपुर के आधीन संपत्तियों का निलाम किया गया निलामी किसी ने लिया मनी रसीद कोई दुसरा ठेकेदार के नाम कटा ।
सी एन आई न्युज साल्हेवारा/रामपुर से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा /रामपुर - ग्राम पंचायत रामपुर में 30-06-2022 को सुबह ग्राम में कोटवार के माध्यम से मुनादी कर सूचना दिया की ग्राम पंचायत रामपुर के विभिन्न श्रोतों से आय का सलाना निलाम किया जायेगा ।
पंचायत में ग्रामीणों को ग्राम सभा की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कराया गया जिसमें 40 से पचास लोगों पंच सरपंच सहित हस्ताक्षर किये है । तत्पश्चात सबसे पहले निलामी बोली लगाने वाले ग्रामीणों से अमानत राशि सौ सौ रुपये जमा कराया गया सबसे पहले ग्राम के गोबर गौठान का सरकारी बोली 2500 सौ रुपये रखा गया जो समय पांच मिनट का दिया गया था अंतिम बोली रोहित यादव पंच के नाम में 6300 छ: हजार तीन सौ रुपये में समाप्त हो गया कुछ देर बाद पता चला की रोहित यादव पदम जय भवानी स्व सहायता समूह के नाम गोबर गौठान का मनी रसीद कटवा कर राशि जमा करवा दिया उसके बाद कांजी हाउस का निलाम उन्ही सभी अमानत राशि जमा करने वालो में लगाया जिसकी सरकारी बोली भी 2500 सौ रुपये रखा गया जो अंतिम बोली रघुबर शहरे के नाम में 4550 चार हजार पांच सौ पचास रुपये में कटा था लेकिन मनी रसीद पंच पति अर्जुन ठाकरे के नाम पर काट दिया गया है पशु पंजीयन 850 पचास रुपये में बिका बागवानी की जमीन रोहित पंच ने 2400 रुपये की बोली में रखा कसही तालाब मछली पालन की निलामी अंतिम बोली बीरसिंग निषाद के पर बोली 400 रुपये हुआ है सब मिलाकर लगभग 14 हजार पांच सौ रुपये में पंचायत की आय बढ़ाने वाली संपत्तियों की निलाम की गई ।ग्राम पंचायत रामपुर में ग्राम सभा आयोजित हुई जिसमें 40 से पचास लोगों की उपस्थिति बनी रही । जिसमें सरपंच सचिव रोजगार सहायक पंच महिला पुरुष ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.