खैरागढ़ जिला राजनांदगांव।
दिनांक 22.06.2022*
भरे बाजार में चाकू लहराता चाकूबाज गिरफ्तार ।
मुखबीर की सूचना पर थाना खैरागढ़ की त्वरित कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से लोहे का चाकू बरामद कर आरोपी को भेजा गया जेल
मामले का सक्षिप्त विवरण - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह, अंकिता शर्मा (भापुसे) ओएसडी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में निरीक्षक नीलेश पाण्डेय के नेतृृत्व में, अपराधिक प्रवृृति के लोगो पर कानूनी शिंकजा थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा निरंतर किया जाकर आज दिनंाक 21.06.2022 को मुखबीर की सूचना पर, कि सब्जी मछली परसा मार्केट सोनू ढीमर के मुर्गा दुकान के पास इतवारी बाजार खैरागढ़ धरमपुरा मे एक आदमी हाथ मे लोहे का धारदार हथियार चाकू लेकर लहराते हुए घुम रहा है तथा बाजार मे आने जाने वाले लोगो को जबरन डरा धमका रहा है कि सूचना पर गवाह सोनू ढीमर एवं समीर कुरैशी के साथ लेकर तस्दीक करते हुए मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को चाकू सहित रंगे हाथो पकड़कर नाम पता पुछने पर अपना नाम *अमित यादव पिता शिवमंगल यादव उम्र 28 वर्ष साकिन लुचकीपारा दुर्ग शिवमंदिर के पास थाना कोतवाली जिला दुर्ग* बताया और न ही हथियार रखने के संबंध में संतोषप्रद जवाब दिया। जिससे आरोपी को पुलिस हिरासत मे लेकर एवं एक लोहे के चाकू को पुलिस कब्जे मे लेकर कड़ाई पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ मे अपराध क्रमाक 406/2022 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी चाकूबाज को आज दिनंाक 22.06.2022 को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय खैरागढ़ के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि बिरेन्द्र चंद्रकार, प्रधान आरक्षक 618 सुशील केरकेट्टा, 90 गन्नूू लाल साहू, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 1220 अख्तर मिर्जा का सराहनीय कार्य रहा।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.