मुख्य अतिथि मरवाही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर.दयाल एवं जनपद सदस्य सुश्री उमा पाव के उपस्थिति में संकुल केंद्र ग्राम कटरा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.
...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट
CNI NEWS जीपीएम /कार्यक्रम की शुरूवात विद्या की देवी मां सरस्वती जी के प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के आर दयाल एवं जनपद सदस्य सुश्री उमा पाव और सभी शिक्षक गणों के द्वारा नए कक्षा में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को चंदन लगाकर उनका स्वागत किया गया।
साथ ही शिक्षको के द्वारा छात्र–छात्राओं को नए कक्षा की पुस्तक व किताबे भी प्रदान किए गए।
जनपद सदस्य सुश्री उमा पाव ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव शिक्षको के द्वारा बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए मनाया जाता हैं।
जनपद सदस्य ने कहा कि अभी बीच में दो साल हमारा कोरोना में निकल गया जिसके वजह से स्कूल नियमित रुप से नहीं खुल पाए उसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई अच्छे से नही हो पाई और कुछ बच्चों ने तो पढ़ाई करनी ही भूल गए होंगे,और कुछ बच्चे तो स्कूल ही नहीं आना चाहते हैं।
तो इस लिए सभी पालकों की यह जिम्मेदारी हैं,की वे अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल आने के लिए प्रेरित करें।और साथ ही सभी बच्चों को नए कक्षा में प्रवेश के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
मरवाही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर.दयाल ने कहा कि आज के बच्चें आने वाले कल के लिए हमारे देश के भविष्य हैं।
और उन्होंने ने कहा कि 6 से 14 साल के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता हैं,
निशुल्क यूनिफ्रोम,पुस्तकें, भोजन आदि भी दिया जाता हैं।और यह सभी का अधिकार हैं की शिक्षा सभी पाए,साथ ही उन्होंने अपने मधुर संगीत के साथ बच्चो और समस्त स्टॉफ का दिल जीत लिए सभी ने जोरदार तालियों से उनका अभिवादन किए।शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों को शाला प्रवेश लेने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटरा सरपंच श्रीमती इंदुदेवी, पूर्व सरपंच श्री दयाराम पाव,कुमान सिंह पाव,हाई स्कूल प्राचार्य श्री हरि सिंह कंवर,संकुल समन्वयक दिलीप राय, अमित राय,ऑलिव फ्रांसिस, गायत्री धुर्वे,आनंद पवन,रश्मि कुर्रे,कौशल टंडन, ममता गुप्ता,हर नारायण साहू,घनश्याम उपाध्याय, आशुतोष मौर्य,दीपेश प्रजापति,मो.इस्माइल,सीख मित्र कु.दुर्गावती,सुंदर सिंह पवन,अनुराधा,गीता एवं सभी पालक उपस्थित रहें।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.