निवेशक न्याय कार्यक्रमचिटफंड कंपनी के निवेशकों को सरकार द्वारा लौटाया गया पैसा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट।
रायपुर-मेडिकल कालेज आंडिटोरियम रायपुर में आयोजित निवेशक न्याय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चिटफंड कंपनियों के धोखाधड़ी के शिकार हुए भोलेभाले छत्तीसगढ़ वासियों का निवेश किया हुआ पैसा शासन प्रशासन एवं पुलिस के विशेषप्रयासों से निवेशकों को वापस मिलना संभव हुआ। जिला प्रशासन द्वारा ऐसी अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
देव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड के निवेशकों का लगभग 4 करोड़ 14 लाख रुपए की राशि वितरित किया। आज सांकेतिक रूप से 20 निवेशकों को प्रतिकात्मक चेक द्वारा राशि दी गई।
छत्तीसगढ़ सरकार ने चिटफंड कंपनियों में डूबे हुए निवेशकों के पैसे वापस लौटाने का वादा किया था
अन्य जिलों में चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्की कर निवेशकों के पैसे लौटाए गए हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह,जेल, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, गिरीश दुबे, गिरीश देवांगन, महापौर एजाज ढेबर,डोमेश्वरी वर्मा, सुभाष धुप्पड़, चंद्रशेखर शुक्ला एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं हजारों की संख्या में निवेशकों की उपस्थिति रही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.