17 जून 2022
रायपुर : मानव जीवन में मनुष्य के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि उसे स्वयं पर ही विश्वास नहीं होता कि उसके भीतर इतनी शक्तियां विद्यमान हैं. यदि मनुष्य अपनी मन की गहराइयों में जाए तो वह अपनी शक्तियों को पहचानकर और उनका इस्तेमाल करके असंभव कार्य को भी संभव कर सकता है. आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए, राह दिखाने के लिए यह अच्छी सोच अच्छे विचार आपकी मदद करेंगे. कुछ लोग अपने आत्मविश्वास को जाग्रत करके कार्य शुरू जरूर कर देते हैं, लेकिन मार्ग में आने वाली छोटी-छोटी बाधाओं से घबराकर वे कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं. राह में कितनी ही बाधाएं क्यों न आएं ये जिंदगी पर अच्छी विचार प्रेरणा आपको मिले तो जिंदगी जीना सीखा देंगे. अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो आपको अंदर से मजबूत होना चाहिए आपकी जिंदगी और सोच दोनों बदल जायेगी व्यक्ति को विषम परिस्थितियों में कभी नहीं घबराना चाहिए विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी आशाओं की किरण की उम्मीद करनी चाहिए आजके चकाचौंध जिंदगी में व्यक्ति अपने ही दायरे में सिमट कर रह गया है। मनुष्य वहीं है।जो मनुष्यता की आदर करें टूटे हुए व्यक्ति को जोड़े दीनदुखियों की सहायता के लिए सही मार्ग बताएं मनुष्य के जीवन में हर संकट के दौर आते हैं।लेकिन व्यक्ति वही सही है।जो नकारात्मक सोच को सकरात्मक कार्य मे खुशियों मे तब्दील कर दे वहीं मानवीय संवेदनाओं को समझ सकता है। इसी कड़ी में मानवता के कार्य के लिए हमारे सामने अनेकों संघर्षों का सामना करना पड़ा लेकिन विश्वास और उम्मीद ने सैकड़ों मुफलिसो निर्धन बेबस असहाय निराश्रितों के जीवन में खुशियां लाने के लिए एक नीव का फत्थर का कार्य हुआ जो व्यक्ति यह कहते थे कि आप लोगों के बस में सौ दिन भी सेवा नहीं कर पायेंगे लेकिन आत्मविश्वास की मजबूती लगन की वजहों से जनहित एवं सामाजिक क्षेत्र में अवामं ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के माध्यम से 26 वर्षों में ऐसा कोई दिन ना गुजरा हो जिस दिन मानव जीवन के उत्थान एवं समाज कल्याण के दिशाओं में निरतंर मानवता के कार्य ना किए गए हो अनगिनत जनहित एवं सामाजिक मुद्दों को उठाएं गए और हजारों जरूरत मंद लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवश्यक कदम उठाए गए इस लिए मनुष्य के जीवन में उसे अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए एक मजबूत लक्ष्य और सकरात्मक सोच रखने की जरूरत होती है। तभी व्यक्ति अपने जीवन में मंजिल तक पहुंच सकता है। हर अच्छे कार्य करने वाले लोगों के जीवन में अनेकों प्रकार की कठनाईयां आती हैं लेकिन धैर्य और इच्छा सकती आदमी को मजबूत बनाने में कामयाबी मिलती हैं।✍️
मोहम्मद सज्जाद खान संस्थापक अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.