विधायक दिनेश राय मुनमुन घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिवनी नगर के समीपस्थ ग्राम सोनाडोंगरी मे दोपहर 12:30 बजे बजे सिवनी दिशा की ओर आते समय आटो रिक्शा व आयशर ट्रक की भिण्डंत हो गयी। जिस वजह आटो पलट गई। और दो सवार व्यक्तियों रामभरोस तेकाम जी 40 वर्षीय निवासी सोनाडोंगरी, भोजलाल जंघेला जी 36 वर्षीय सोनाडोंगरी निवासी दुर्घटना मे घायल हो गये। इसी दौरान पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम से अपने बारापत्थर स्थित निवास लौट रहे विधायक * दिनेश राय मुनमुन* जी ने रुककर अपने साथियों श्री किसन साहू जी, श्री मुगदर सोनी जी एवं पीएसओ श्री अशोक चौधरी जी के साथ घायलों को क्षतिग्रस्त आटो से बाहर निकाला तथा अपने चौपहिया इंडीवर वाहन मे डालकर स्वयं अस्पताल लेकर आये और तुरंत उपचार प्रारंभ करवाया। जहां पर डा. पी सूर्या जी सहित विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश दुबे जी, श्री अजय पांडे जी, श्री दीपू मिश्रा जी, निज सहायक श्री जितेन्द्र ठाकुर जी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.