भूगोल बार के मैनेजर को पुलिस ने ड्रग MDMA के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस की ACCU और चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि मैग्नेटो माल में स्थित भूगोल बार का मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम उम्र 23 वर्ष ड्रग्स की बिक्री करता है। वह ड्रग्स लेकर चकरभाठा क्षेत्र में खपाने की फिराक में है। इसकी सूचना बिलासपुर SP पारुल माथुर को दी गई। फिर टीम ने उनके आदेश अनुसार सोमवार को चकरभाठा पुलिस के साथ बजरंग पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर बार के मैनेजर को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर टीम ने उससे चार ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद किया। इसकी कीमत लगभग 5 हजार कीमत है। हरविंदर सिंह ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ मिथाइल एनिडियोक्सी मेथामफेटामाइन (MDMA) को आम तौर पर एक्सटसी या मौली के रूप में जाना जाता है। मौली(MDMA) एक मनो सक्रिय दवा है, जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है। आमतौर पर इस ड्रग्स का इस्तेमाल महानगरों में पार्टी और बार में में किया जाता है।भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को भी पकड़ा गया था। उस समय रात में दोनों रायपुर रोड के एक ढाबा में खाना खाने गए थे। पुलिस ने मैनेजर के साथ ही संचालक अंकित अग्रवाल को भी पकड़ा था, लेकिन उससे ड्रग्स बरामद नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया गया। बार संचालक के खिलाफ भी जांच चल रही है अगर वह इसमें शामिल हुआ तो उसे खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर से सुधीर तिवारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.