लखराम में योग करते उत्साही दिखे पचहत्तर वर्षीय बुजुर्ग
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.... अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर लखराम में सरस्वती ग्राम शिक्ष समिति छत्तीसगढ़ के प्रान्त प्रमुख संतोष कुमार निषाद एवं योग शिक्षक हरिश्चन्द्र की आतिथ्य एवं ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति में योग कार्यक्रम हुआ,जिसमे ग्राम के किशोर,युवक एवं वृद्ध जन प्रसन्नचित से भागीदारी निभाये।ग्राम के सेवानिवृत शिक्षक पछहत्तर वर्षीय श्री रामजी साहू एवं पंचराम साहू ने मनोयोग योग का से आनन्द लेते हुए लोगों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अतिथि निषाद ने पंचकोशीय विकास में योग के महत्व को बताते हुए सभी की दिनचर्या में समावेश करने की बातें कही। योग शिक्षक एवं जिला समन्वयक हरिश्चंद्र साहू द्वारा रोचक ढंग से योग सिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री दीनदयाल यादव तथा वरिष्ठ नागरिकगणों में सर्वश्री रमई देवांगन,सूरज देवांगन,प्रह्लाद साहू,मुन्ना लाल केंवट,भरत साहू,मनबोध यादव,आनन्दी केंवट,जवाहर लाल केवट,शशि भूषण काछी,यौगेश दुबे,शत्रुहन लाल,पुष्पेंद्र धीवर,शैल धीवर,पद्मिनी,संगीता,सुनीता भवानी,सन्तोषी के साथ अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.