मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बेलगहना को सौंपा ज्ञापन
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना.......बेलगहना कोटा विकासखंड अंतर्गत भाजपा मंडल बेलगहना के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाल कर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग बेलगहना से आमागोहन खोंगसरा सड़क मार्ग के नवीन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसील बेलगहना में ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग 10 दिवस के भीतर पूरी न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं ने कहा मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध काले झंडे दिखाकर करेंगे।
विकास के लिए नवीन मार्ग निर्माण न करा सकने के बाद भी क्षेत्र में अपनी पीठ थपथपाने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा मंडल बेलगहना इसका पुरजोर विरोध करेगी। ज्ञात हो बेलगहना आमागोहन खोंगसरा मार्ग लगभग 30 से भी अधिक गांवों को बेलगहना, करगिरोड ,रतनपुर, बिलासपुर से जोड़ने का काम करती है वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को इन क्षेत्रों में पहुंचने यह एकमात्र पहुंच मार्ग है
जिसकी स्थिति ऐसी की मेडिकल हेल्प समय पर न पहुंचने से मरीज बीच रास्ते ही दम तोड़ दे। रास्ते में पड़ने वाले जर्जर पुलिया के ऊपर से बहता है बाढ़ का पानी। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बेलगहना राजेश कश्यप, महामंत्री निरंजन पैकरा, विश्वनाथ पटेल, मनोहर राज जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा, लखन पैकरा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, रामेश्वर राजपूत जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, राजेश पाण्डेय जिला कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा, मजहर खान मंडल प्रतिनिधि बेलगहना, विसर्जन प्रजापति, किसान मोर्चा अध्यक्ष सतीश गुप्ता, किसान मोर्चा महामंत्री रुद्र अग्रवाल, प्रदीप कौशिक, नरेंद्र बाबा गोस्वामी, लवकुश कश्यप, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रदीप साहू, गिरीश साहू, अशोक मरकाम,विजय केशरवानी, दीपक पाण्डेय, धनेंद्र साहू, सोम साहू, रवि घोष, शिवेंद्र शुक्ला, रामखिलावन, बलराम, हेमंत सिंह एवं बेलगहना मंडल के सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.