Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 2, 2022

डोंगरगाँवखेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण युवाओं के हुनर निखारने का बड़ा मंच – महेंद्र यादव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्‍य राजनांदगांव। ग्रामीण स्‍तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह का आयोजन बुधवार को




डोंगरगाँवखेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण युवाओं के हुनर निखारने का बड़ा मंच – महेंद्र यादव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्‍य राजनांदगांव। ग्रामीण स्‍तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह का आयोजन बुधवार को

डोंगरगाव विधानसभा के ग्राम मुसराकला में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि जिला पंचायत सदस्‍य व प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री श्री महेंद्र यादव शामिल हुए। इस दौरान ग्राम मुसराकला के सरपंच कंमल निर्मलकर ,मोती वर्मा, श्‍यामलाल साहू, गोलू साहू, लक्‍की वैष्‍णव, लक्ष्‍मीनारायण वर्मा, रवि अग्रवाल, गोल्डी वैष्णव ,उमेश निषाद, पिंकू साहू, पिंटू साहू, त्रिलोक निषाद, दुर्गेश पैकरा, चंद्रलोक निषाद सहित आयोजक कमेटी के युवा साथी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। 



क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्‍न ग्रामों की टीमों ने हिस्‍सा लिया। समापन समारोह में क्रिकेट का रोमांच भी चरम पर रहा। ग्राम सेमहरा व उरईडबरी के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में उरईडबरी ने जीत हासिल की। आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मैच देखने यहां पहुंचे थे। इस दौरान मुख्‍य अतिथि श्री महेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए आयोजकों की इस आयोजन के लिए प्रशंसा की और आभार भी व्‍यक्‍त किया। श्री यादव ने कहा कि, पूरे विश्‍व में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है। ऐसे आयोजन हमारे ग्रामीण युवाओं के हुनर को निखारते हैं। खेल में भी बेहतर भविष्‍य है। संभव है कि आज आप जिस खिलाड़ी को यहां सामने खेलते देख रहे हैं वो किसी दिन बड़े मैदान में खेलता हुआ टीवी पर दिखाई दे। 


श्री यादव ने कहा कि, ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए आयोजकों की प्रशंसा होनी और उन्‍हे प्रोत्‍साहन भी मिलना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि, मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में प्रदेश कांग्रेस सरकार ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। राजीव युवा मितान क्‍लब का गठन इसलिए ही किया गया है। क्‍लब को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। इससे क्‍लब विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन कर सकेगा। ग्रामीण स्‍तर पर कला कौशल, संस्‍कृति, खेल सहित अन्‍य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और संस्‍कृति का संरक्षण भी होगा। 

सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad