भाजपा का झुठा चेहरा बेनकाब किसान खाद लेने पहुंचे रामपुर सोसाइटी एक बोरी खाद नही लेने किसानों को दिये थे चेतावनी ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा/रामपुर - रामपुर सोसाइटी में भाजपा नेताओं द्वारा किसानों को बरगला कर ताला जड़ने का नौंटंकी किया गया था जो बलपुर्वक दबाव बनाना चाह रहे थे ।बिना किसी पुर्व सूचना के ताला तो लगा दिये पर चाबी कोई किसान अपने पास रखने राजी नही हुआ पुलिस के पहुचते
खम्हन ताम्रकार बुधराम यादव भठली निवासी को चाबी देकर खुद खुलवाया और चलते बना उसके बाद भी दैनिक भास्कर समाचार में झुठा धरना प्रदर्शन एवं तीन दिन में खाद नही मिलने पर ताला जड़ना प्रकाशित करवाना किसानों को एक बोरी खाद नहीं लेने का मिथ्या अहम को तोड़ते हुये किसान स्व स्फुर्त दुसरे दिन खाद लेने पहुँच गये 27-6-2022 को ताला जड़े थे
जब खोलके भागे उसी समय से खाद वितरण होना चालू हो गयि था किस मुँह से प्रकाशन वाहवाही लूटना चाहतें है 28-6-2022 को भी किसान खाद लेने पहुंचे कहते है
किसान के हमदर्दी बनना चाहते बोनी के समय किसानों को उकसा कर राजनिति कर रहे है जब किसी अधिकारी को अल्टीमेटम दिये ही नही तो ताला जड़ने का आदेश किसने दिया ।वही आज सोसाइटी प्रबंधक संजय वर्मा से पुछा गया तो उसने किसी भी सोसाइटी बंद करने लिखित में कोई किसानों के द्वारा नही दिया जाना बताया जो बाहर से नेता आये थे वही लोग आकर सोसाइटी का शांती ब्यवस्था भंग किये जिससे माहोल खराब हुआ था आज भी किसान आयें है और खाद ले लहे जो जानकारी भास्कर प्रकाशित की गई है वो झुठी है सोसाइटी को बदनाम करने का षड़यंत्र है वो तो पास मशीन नंबर एवं इनवाइश नंबर नही आने से किसानों को खाद वितरण करने में रोड़ा हो रही थी ।
क्या है पास मशीन नंबर जाने
केन्द्र सरकार खाद गोदाम यूपी के नोयडा से भेजती है जो संग्रहण केन्द्रों तक पहुचती है संग्रहण केंन्द्र सोसाइटी को आंबटीत करती है तो एक साथ सभी संग्रहण केंन्द्रों से भेजा गया खाद का डायरेक्ट कांटेक्ट कंपनी में पहुचती तब किसानों को सब्सिडी मिलती है तब जाकर पास मशीन नंबर इनवाइश नंबर जारी होता तब खाद वितरण किया जाता है सारे परेशानी केंन्द्र सरकार बढ़ा रखी है और यहां की भाजपा राज्य सरकार को बदनाम करती है डी ए पी खाद नेशनल फर्टीलाइजर भारत सरकार का उपक्रम है जो चीन से मंगाती है साफ अक्षरों में डीएपी की बोरी में लिखा हुआ है किसान देख ले किसी की बहकावें मे ना आये केंन्द्र सरकार ही जिम्मेदार है जिसका फायदा छुटभैय्ये भाजपा नेता राज्य सरकार को बदनाम करने में तूली रहती है किसान भाई सावधान देर हो सकता है अंधेर नही होगा ।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.