अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग का आयोजन योग से जीवन में आती है सकारात्मकता कोटा एसडीएम
आज रतनपुर में कई जगह लोग इकट्ठा होकर योग दिवस पर योग करते नजर आये।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महामाया देवी मंदिर परिसर के भागवत मंच में वृहद योग शिविर का आयोजन आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम कोटा एसडीएम व नगरपालिका सीएमओ सिंह रहे उपस्थित एसडीएम ने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मकता आती है। योग शक्ति है आत्मविश्वास जागृत करने की। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है, इसलिए इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘मानवता के लिए योग‘ पर केन्द्रित किया गया है। रतनपुर स्थित माँ महामाया देवी मंदिर परिसर के भागवत मंच में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में स्कूली छात्र, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे व पार्षद हकीम मोहम्मद और नगर पालिका सफाई कर्मचारी, सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग भाग लिए और योग सीखे। वही रतनपुर स्थित हाथी किला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया और रतनपुर सभी स्कूल और कॉलेजों में छात्रा छात्राये बड़ी संख्या में योग शिविर में भाग लिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.