बलौदबजार कलेक्टर डोमनसिंह के अपील मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला के सभी ब्लॉकों में स्वेच्छानुसार समर कैंप का आयोजन
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*भटगांव - कटगी कसडोल:-* कलेक्टर बलौदाबाजार डोमनसिंह के अपील मार्गदर्शन एवम् निर्देशानुसार जिला के सभी ब्लॉकों में स्वेच्छानुसार समर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी ध्रुव सर, डीएमसी सर,एसडीएम सर ,सांख्यिकी अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गुप्ता सर , बीआरसीसी नवरंगें सर ,एबीईओ चौहान सर के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा में जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक राज्यपाल पुरस्कृत द्वारा समर कैंप लगाया गया था। जिसमें संगीत के माध्यम से अक्षरमाला,अल्फाबेट,राष्ट्रीय प्रतीक,गिनती,मात्रा ज्ञान और राज्य के प्रतीक चिन्हों को तथा एक महत्वपूर्ण शून्य निवेश के अंतर्गत पॉलीथिन झिल्ली से गुलदस्ता माला और फूल बनाना सिखाए गए।उपर्युक्त सभी नवाचारी कार्यों के वजह से कलेक्टर महोदय द्वारा जगन्नाथ प्रसाद देवांगन को सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए बधाई देने वालो को हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.