कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट।
रायपुर-देवेन्द्र नगर ,, नमस्ते चौक में आज रायपुर कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन केन्द्र सरकार के खिलाफ दिया गया।आज रायपुर शहर के सभी 12ब्लांक में धरना प्रदर्शन किया गया।
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारासीबीआई सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबावपूर्वक कार्यवाही करते हुए डराने व दबाने का आरोप लगाते हुए केंद्र के रवैये की घोर निंदा की । उन्होंने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय को किले में तब्दील कर दिया था। वहीं पुलिस, नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मार पीट की। सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूरता पूर्वक बल प्रयोग किया जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।
कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, माननीय विधायक विकास उपाध्याय , विधायक कुलदीप जुनेजा,शिव सिंह ठाकुर, जसबीर ढिल्लन जीश्रीनिवास,मानव छुरा, संजय सोनी,हनी जूनेजा, सुनील मुवाल , रौनक रोहड़ा एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.