छुरिया-ताहिर खान:- ब्लाक मुख्यालय छुरिया में शिक्षा सत्र 2022-23 से खुले स्वामी आत्मानंद (अंग्रेजी माध्यम) स्कुल जिसे छ.ग.सरकार अपनी महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहते हैं कि गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने निजी स्कूलों की तर्ज पर खोला गया है, किंतु इस योजना में जैसा कि ज्ञात है स्वामी आत्मानंद (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल में वही बच्चे का एडमिशन लिया गया है। जो बच्चे पिछले क्लास अंग्रेजी माध्यम में ही पढ़ रहे थे। कक्षा 1 ली से लेकर 12 वी क्लास तक ऐसे किसी का भी एडमिशन नहीं लिया गया है। जो बच्चे हिंदी माध्यम में अध्ययनरत थे। ऐसे में यह सोचनीय विषय है कि जो बच्चे पहले से अंग्रेजी माध्यम से निजी स्कूलों में पढ़ रहे थे। वह संपन्न परिवार या बड़े घरानों के ही बच्चें होंगे जिसे स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल में प्राथमिकता मिल गई। वहीं जो गरीबों के बच्चें हिंदी माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे थे। उन्हें हिंदी माध्यम के कारण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में एडमिशन में वंचित होना पड़ा। जिससे आक्रोशित छात्रों ने पालक के साथ बड़ी संख्या मे स्कुल पहुंच संबंधित प्राचार्य का घेराव किया।और नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर तहसील पहुंचे और तहसीलदार को जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें तीन दिवस के भीतर संबंधित शाला के प्राचार्य कक्षा 6वी एवं 9वी एवं 11 वी में प्रवेश देने हेतु आदेशित करें। अन्यथा हम सभी अपने पुरे परिवार व बच्चों सहित अपने बच्चों के भविष्य के लिए सड़क कि लड़ाई लड़ने चिचोला के नेशनल हाईवे में बैठ जायेंगे। इस दौरान रविन्द्र वैष्णव, मनभावन उईके, चंद्रशेखर जादौन, सोनू खान, कांता साहू, महेश साहू, शेखर भारद्वाज छात्र नेता मुकेश मंडावी, पंकज साहू, टाकेशवर साहू, योगेन्द्र साहू, अंजली देवांगन,पवन मंडावी, मधु साहू, लखन साहू, नरेंद्र सिन्हा,लाकेश निर्मलकर, चंदन साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और पालक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.