राजनांदगांव, -हिंन्दू धर्म के सम्मान में विश्व हिंन्दू परिषद बजरंग दल सर्व हिंंन्दू समाज मैदान मेंविहिप बजरंगदल जिला राजनंदगांव एक दिवसीय धरना का आयोजन हनुमान मंदिर महावीर चौक के सामनेफ्लाईओवर के नीचे आयोजित हुवा जिसमे पूरे जिले भर से विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए कायक्रम का प्रारंभ हनुमान चालीसा एवं विजय महामंत्र के साथ प्रारंभ हुआ
धर्म के सम्मान में हिन्दू मैदान में देश मे हो रहे जेहादी हिंसक धार्मिक प्रदर्शनों के विरोध में सम्पूर्ण हिन्दू समाज का पूरे भारत वर्ष में एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन के तहत राजनन्दगांव में भी आयोजित की गई सभा को श्री नंदू राम साहू, भागवत शरण सिंह, भागीरथी जी विश्वकर्मा शुभम महाराज, अरुण गुप्ता, अमर लालवानी, राकेश ठाकुर, नीरज बाजपाई ने सम्बोधित किया सभी वक्ताओं ने एक विरोध में कहा के वर्तमान में विशेष वर्ग के द्वारा जिस प्रकार से हिन्दू समाज पर कभी राम नवमी तो कभी शोभायात्रा या हनुमान जयंती तथा किसी बयान को लेकर के जिस प्रकार देश भर में पत्थर बाजी की गति विधियां हिन्दुओ के दुकानों में तोड़ फोड़ घरों पे आगजनी को अंजाम दिया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है विहिप बजरंगदल इसका घोर विरोध करती है तथा महामहिम राष्ट्र पति जी के नाम ज्ञापन सोप कर इस पर नियंत्रण करने के लिए भारत सरकार से मांग करती है कार्यक्रम का संचालन राजेश खांडेकर एवमं आभार योगेश बागड़ी ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री, अनूप श्रीवास,प्रशान्त दुबे, आशीष पांडे,बाबा मेश्राम, लाल मुनाई, लव कुमार मिश्रा,राजबहादुर जिला संयोजक सुनील सेन रिंकू तिवारी,भगवान झा, अंकित खण्डेलवाल, अंशुल कसर, प्रशान्त हाथीबेड, अखिलेश गुप्ता, योगेश पांडे, चंद्रेश जैन, महेंद्र जंघेल, रवि राजपूत शेलेन्द्र साहू, दुर्गा यादव, भावेश निर्मलकर, सन्मय श्रीवास्तव, राजू तंवर, होरी लाल,भीसम साहू, राहुल ताम्रकार, कमलेश स्वर्णकार ,देव सोनी, अभिव्रत, राकेश दुबे, वेद दुबे, यागेस साहू, अनमोल सोनी, हर्ष सिंह, गपेंद्र साहू, शेखर साहू, सत्यम जयसवाल, गुरवंत सिंह, गौरव शर्मा, जैकी सोनकर, दिव्यांश साहू, हरीश भानुशाली, महिला शक्ति हेमा साहू, पूर्णिमा साहू, जमुना देवी साहू, कंन्ति मौर्य, शैल यादव, सपना जैन, भाटिया, अभिषेक श्रीवास्तव गुंजन यादव, आयुषी यादव एवं अभिषेक अग्रवाल, रिषभ डकहा, युवराज साहू, कुणाल सोनी, राघव एवं सैकड़ो की संख्या में हिन्दू जन उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.