केबल तार चोर गिरोह पुलिस के गिरफ्त में
तीन शातिर चोर पकड़ाए
चोरों के कब्जे से लगभग 4 किलो तांबे की तार कीमती लगभग ₹15000 किया गया जप्त
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल
थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस को मिली एक और चोरी की मामले को सुलझाने में सफलता
पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव संतोष सिंह, OSD पुलिस मोहला मानपुर चौकी अक्षय कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में थाने में दर्ज चोरी के मामलों को निकाल करने विशेष निर्देश प्राप्त हुआ था जिस के तारतम्य में मुखबिर सूचना के आधार पर 03 आरोपीगणों से चोरी की मशरूका जप्त तक कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया|पुलिस की दी गई सुचना के अनु सार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28 मई 2022 को प्रार्थी कोमल कुमार यदु निवासी ग्राम पांगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके खेत में लगे मोटर पंप के केबल वायर लगभग 200 फीट तथा गांव के ही शंभू निषाद के शिवनाथ नदी में लगे मोटर पंप के लगभग 100 फीट केबल वायर इसी तरह भूपेंद्र कुमार यादव के मोटर पंप के लगभग 100 फिट केबल वायर कुल 400 फीट केबल वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ चौकी में धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि मनीष कुमार सिवना निवासी वार्ड नंबर 15 हल्बापारा अंबागढ़ चौकी का पुरानी तांबे का तार बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि मुखबिर सूचना के आधार पर मनीष सिवना को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ करने पर घटना दिनांक 25 26 मई 2022 की दरमियानी रात अपने साथी मोहम्मद हारून खान, आबिद हुसैन, शेख कायनात एवं एकांश उर्फ चीकू कुंजाम के साथ शिवनाथ नदी किनारे लगे मोटर पंप एवं खेत में लगे मोटर पंप में लगे केबल वायर को मिलकर काटना, जलाने से मिले तांबे को आपस में बांटकर अपने घर में रखना बताया| आरोपीगण 01. मनीष कुमार सिवना पिता परमेश उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 15 हल्बापारा अंबागढ़ चौकी, 02. मोहम्मद हारुन उर्फ गोलू पिता सलीम खान उम्र 23 साल वार्ड नंबर 15 पठानपारा अंबागढ़ चौकी, 03. आबिद हुसैन पिता स्वर्गीय मुस्तफा हुसैन उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 14 राजवाड़ा चौक अंबागढ़ चौकी को पूछताछ कर उनके कब्जे से केबल तार के तांबे एवं घटना में इस्तेमाल किए मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 जेड 2136 को जप्त तक कर आरोपीगणों गिरफ्तार किया गया, तथा विधि से संघर्षरत बालक शेख कायनात उम्र 17 साल 6 माह, एकांश उर्फ चीकू कुंजाम उम्र 16 साल निवासी अंबागढ़ चौकी के विरुद्ध प्रारूप 1 आदर्श किशोर न्याय अधिनियम 2016 फार्म भरकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया| आरोपीगणों को आज दिनांक 31.05.2022 माननीय जेएमएफसी न्यायालय अंबागढ़ चौकी पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक श्याम ठावरे, प्रधान आरक्षक 819 टीकाराम पटेल, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव, आरक्षक 454 सुशील राऊत एवं आरक्षक 1674 विजय कुर्रे सराहनीय योगदान रहा|
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.