जीपीएम कलेक्टर ने गौठान, स्कूल, छात्रावास और आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण......
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव की खास रिर्पोट
CNI NEWS जीपीएम /मुख्य मार्गों में संचालित स्कूलों के बाउंड्रीवाल में आकर्षक पेंटिंग कराने दिए निर्देश।
स्कूल कैंपस सकोला का व्यवस्थित रूप से करें विकास -कलेक्टर।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत पेंड्रा के विभिन्न ग्रामों के गौठान,स्कूल,छात्रावास और आंगनबाडी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होने मुख्यमार्गों में संचालित स्कूलों के बांउडरी वाल मे स्वच्छ भारत मिशन और सर्व शिक्षा अभियान की आकर्षक पेंटिग कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने ग्राम सकोला के स्कूल-हॉस्टल कैंपस में खेल-मैदान, पाथ-वे, गार्डन, घास आदि लगाकर सोदर्यीकरण करने तथा पुस्तकालय में पुस्तकों के व्यवस्थित रखरखाव सहित छोटे और बड़े बच्चों के लिए उचित बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम गोढ़ा के गौठान में स्व सहायता समूहो द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा गौठान में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी गौठानों में स्व सहायता समूहों को सक्रिय करते हुए आजीविका गतिविधियां से जोड़ने और गौठानों में वृक्षारोपण, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि मल्टीएक्टिविटी कार्याें के लिए योजना बनाकर कार्य करने कहा। उन्होने ग्राम गोढ़ा के शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होने स्कूल के अधूरे बांउड्रीवाल निर्माण की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द निर्माणकार्य पूर्ण करने कहा।
उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र का रंगाई-पोताई कराए जाने कहा। उन्होने मनरेगा के तहत ग्राम गोढ़ा के हितग्राही कार्तिक पेंद्रो के यहा निर्माणाधीन कुआं का निरीक्षण किया तथा उपस्थित सरपंच को आवश्यकतानुसार गांव में और भी कुंआ निर्माण का कार्य कराए जाने कहा। उन्होंने जनपद पंचायत पेण्ड्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मनरेगा के लंबित भुगतान जल्द कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सकोला के स्कूल-हॉस्टल कैंपस में संचालित विभिन्न भवनों, पुस्तकालय कक्ष, मैदान, बाउंड्रीवाल आदि का व्यवस्थित विकास करने कहा, जिससे इस कैंपस की जिले में एक अलग पहचान बन सके। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से स्कूल कैंपस का व्यवस्थित विकास करने के निर्देश दिए है। उन्होने परिसर में स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के बाउंड्रीवाल का मरम्मत करने, हास्टल में वृक्षा रोपण करने और साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होने स्कूल कैंपस सहित ग्राम पंचायत सकोला में कचरा के उचित प्रबंधन के लिए कार्य करने कहा। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्राम पंचायत भाड़ी के शासकीय प्राथमिक शाला में पुस्तकालय और किताबों का पिटारा के लिए चिन्हांकित भवन, आदिमजाति कल्याण विकास पूर्व माध्यमिक शाला और कन्या पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला भाड़ी के लिए किए गए शौचालय उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने जलजीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती इंदिरा मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.