विश्व सायकल दिवस पर सायकल रैली का आयोजन
रतनपुर --- संंस्कार भारती जिला इकाई बिलासपुर एवं पर्यावरण जागरूकता मंच की ओर से विश्व साइकिल दिवस पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दिनेश पांडेय के मार्गदर्शन मे महामाया चौक से शुरु होकर नगर भ्रमण करते हुए,श्री सिद्धपीठ गिरिजावन हनुमान मंदिर मे समाप्त हुआ।जहा पर मंहत तारकेश्वर पुरी जी महराज एवं संस्कार भारती बिलासपुर जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष शुकदेव कश्यप ने साइकिल रैली का तिलक वंदन करके स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्कार भारती बिलासपुर के जिला सहमंत्री मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहने के लिये अपने दैनिक जीवन मे साइकिल का उपयोग करना चाहिए, साइकिल रैली के माध्यम से पर्यावरण व स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। शिक्षक दिनेश पाण्डेय ने कहा- साइकिल की सवारी करके हम, फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो इंडिया मूवमेंट, क्लीन इंडिया मूवमेंट और हेल्दी इंडिया मूवमेंट को पूरा कर सकते हैं।हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला किया था। सर्वसम्मति से इसके लिये 3 जून का दिन चुना गया था। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य स्वास्थ्य और पार्यवरण की रक्षा करना है। इस दिन लोगों को साइकिल चलाने के फायदे गिनाने के लिये जागरूक किया जाता है। विश्व भर में विशेष कार्यक्रम होते हैं।श्री गिरजावन हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक एवं मंहत तारकेश्वर पुरी जी महराज ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा शक्तियों को स्वस्थ रखते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। साइकिल चलाने से स्वस्थ रहने के साथ ही प्रदूषण भी कम होता है। खेलो इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और ईंधन की खपत भी कम होती है।उन्होंने कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा जब युवा आगे बढ़ेगा। युवा तब आगे बढ़ेगा जब स्वास्थ रहेगा। इसलिये साइकिल का उपयोग् कर सभी स्वस्थ रहे।। साईकल यात्रा मे, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र दुबे,रविंद्र सोनी,रामचरण धीवर,शुकदेव कश्यप, दिनेश पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव सहित युवाओ व बच्चों ने जोश के साथ भाग लिया। आभार प्रदर्शन जिला सहकोषप्रमुख दिनेश पांडेय ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.