Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, June 3, 2022

कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने दी सीएमओ नवनीत पांडे को विदाई ‌। शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित।

 कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने दी सीएमओ नवनीत पांडे को विदाई ‌।


शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित।



  सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट

सिवनी।। आज दिनांक 2 जून 2022 दिन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरपालिका सीएमओ नवनीत पांडे का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, एसडीएम अंकुर मेश्राम, तहसीलदार पीयूष दुबे, जिला योजना अधिकारी श्री मेरावी, डीपीओ अभिजीत पचौरी, संदीप मिश्रा नगर पालिका इंजीनियर संतोष तिवारी, सुरेन्द्र  राहंगडाले, बिन्देश्वरी पंद्रे सहित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों ने सीमएओ नवनीत पांडे को पुष्पमाला एवं शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उन्हे नई जगह पदस्थापना पर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।  


      सर्वप्रथम डीपीओ अभिजीत पचौरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सीएमओ नवनीत पांडे, ज्योतिष शास्त्र के विद्वान है जिन्हे विभिन्न शास्त्रों वेद पुराणों का ज्ञान है आपके पास ज्ञान का भंडार है और आप जहां से सीखने को मिलता है कुछ न कुछ जरूर सीखते है आप एक निष्ठावान एवं ईमानदार कर्मचारी है नगर विकास के लिये तत्परता से कार्य करते हुए सिवनी शहर में विकास के कई कार्य आपके कार्यकाल में संपन्न हुए। 


       विदाई समारोह के कार्यक्रम में एसडीएम अंकुर मेश्राम ने सीएमओ को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासनिक पद कार्य करते हुए नवनीत पांडे का मैनेजमेंट शानदार रहा स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जिसमें हर अधिकारी को जाना है किंतु कुछ अधिकारी ऐसे होते है जो अपनी छाप छोड जाते है नवनीत उन्ही में से एक है। 

         उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने अपने वक्तव्य में कहा कि नवनीत पांडे ने नगर के विकास कार्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है नवनीत की मेहनत का ही परिणाम है कि सिवनी नगर पालिका ने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश में 53 वॉ स्थान एवं प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं नगर का नाम गौरान्वित हुआ था इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। आपने आगे कहा अन्य जिलों की अपेक्षा सिवनी जिला हमेशा अग्रणी रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर, एनयूएलएम की विभिन्न योजना या नगर के विकास कार्य में दूसरे निकायों की अपेक्षा सिवनी नगर पालिका नंबर 1 पर रही है यह नवनीत पांडे की कार्यकुशलता एवं मेहनत और लगन का परिणाम है। आपने कहा कि कोरोना काल जैसी गंभीर परिस्थितियों जब लोग घरों में कैद थे  आपने एवं आपकी टीम ने बिना डरे, बिना रूके डंटकर मुकाबला करते हुए नगर की जनता को हर क्षेत्र सहयोग प्रदान करते हुए सराहनीय कार्य किया था।  सिवनी नगर पालिका ने विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किये इनके 2 वर्ष के कार्यकाल में जनमानस की विभिन्न योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन इनके द्वारा किया गया नई जगह पदस्थापना होने पर शुभकानाऐं देते हुए कहा कि इसी तरह दूसरे निकायों पर कार्य करते हुए विकास के कार्य करते रहना। 

  तत्पश्चात सीएमओ पांडे ने वहां पर उपस्थित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों द्वारा विदाई समारोह पर दी गई शुभकामनाओं एवं आर्शीवाद के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन प्राप्त कर ही उनसे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है आपसे मै बहुत की सीख कर जा रहा हूं जो भविष्य में काम आवेगी।

*नगर पालिका में बाजे गाजे के साथ सीएमओ नवनीत पांडे का हुआ स्वागत* 

*समस्त कर्मचारियों ने नम आंखो से दी विदाई* 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विदाई समारोह के उपरांत नगर पालिका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सीमएओ नवनीत पांडे के लिये नगर पालिका कार्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सभी ने उनका ढोलबाजे के साथ पुष्पमाला से स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार दिये। इसके साथ ही अपने अपने विचार प्रकट करते हुए सीमएओ पांडे को शुभकानाएं दी वहीं नम आंखो से विदाई दी गई। सीएमओ पांडे को अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान स्थानांतरित होने पर उन्हे सह-सम्मान के साथ नगर पालिका के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा करते हुए नगर पालिका कार्यालय से ढोलबाजों से साथ पैदल पदयात्रा कर उनके निवास फिल्टर तक जाकर उन्हे विदा करने पहुंचे। 

  नगर पालिका के कर्मचारियों के इस अपार प्रेम को देखते हुए सीएमओ पांडे ने जाते जाते कह गये कि शीघ्र ही तीसरा कार्यकाल में सिवनी पुनः वापस आउंगा एवं नगर के लिये जो सपना संजोया था जो कार्य अपूर्ण रह गये उन्हे आकर पूरा करूंगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad