डोंगरगाँव -साहू समाज ने हरियर अभियान का जिला स्तर पर किया शुभारंभ विधायक छन्नी साहू ने अभियान की प्रशंशा की।15 अगस्त तक चलेगा अभियान।
राजनांदगांव- जिला साहू संघ राजनांदगांव के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे विगत दो वर्षो से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसे हरियर अभियान नाम दिया गया है।
जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन मे पूरे जिले मे यह अभियान 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा जिसमे तहसील, परिक्षेत्र व ग्राम स्तर पर हरियर अभियान के तहत अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व उनकी सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी लेने समाज के लोगो को प्रेरित किया जाएगा।
आज जिला साहू सदन मे जिला स्तरीय हरियर अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमे खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू सम्मलित होकर समाज के द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए कमलकिशोर साहू व पूरी टीम की सराहना की। इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र यादव भी विशेष रूप से शामिल हुए।
जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा हरियर अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्षगण डीडी साहू,श्रीमति नीरा साहू , अंजूपूरन साहू, शैलेन्द्र साहू, तारा साहू, चुम्मन साहू, सहसचिव पूर्णिमा साहू, उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू,अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, राजनीतिक प्रकोष्ठ संयोजक मदन साहू, राजनांदगांव नगर अध्यक्ष मदन साहू, तहसील अध्यक्ष भागवत साहू,उपाध्यक्ष मनोज साहू, राजेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, जमुना साहू, गायत्री साहू, जी एल साहू, गैंदलाल सोनबोईर ,रूपेश साहू, तुलदास साहू, देवलाल साहू, तरूण साहू, चेतन आनंद, शोभादास साहू, खिलेश्वरी साहू, जागेश्वर साहू, टुम्मन साहू, भीष्म साहू, आदि प्रमुखजन सहित बड़ी संख्या मे सामाजिकजन सम्मिलित हुए।
🌳🌴🌳🌴🌳🌱🌳🌴🌳🌴🌳
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.