दिनांक 16.07.2022
पिथौरा पुलिस की कार्यवाही
धारा 363, 366, 376 ipc 4,6 पॉस्को एक्ट का आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोज राम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवम एसडीओपी पिथौरा श्री विनोद मिंज के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आरोपियों को पकड़ने हेतु मुहिम चलाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। थाना पिथौरा में दिनाक 09/07/22 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर अपराधी के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 146/22 धारा 363 भा.द.वि.कायम कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर को दिनांक 16/07/2022 के जरिये मुखबिर से सुचना मिला की आरोपी, अपहृता को ग्राम भाटापारा जिला राजनांदगांव में अपहरण कर रखा है, की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम भाटापारा( राजनांदगांव) में दबिश दिये जहा एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू राम धुव उर्फ दीपक पिता नंदकुमार धुव उम्र 23 साल साकिन ग्राम अर्जुनी थाना पिथौरा जिला महासमुंद का होना बताया व अपहृता का कथन लेने पर आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने व कई बार अनाचार करना बताए जाने पर आरोपी के खिलाफ़ धारा 366, 376,(2)( ढ) भा .द. वि.4, 6 पॉस्को एक्ट जोड़ी गई आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया ,संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश खुटेश्वर, सउनि सिकंदर भोई, प्रधान आरक्षक दयासागर भोई, कुबेर जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक सायमा अंबेलकर आरक्षक उमेश साहू, आरक्षक मिहिर बिसी, एवं साइबर सेल आरक्षक रवि यादव व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.