विकासखण्ड स्तरीय हरेली तिहार खेलकूद का आयोजन प्राथमिक शाला पतेराटोला ग्राउण्ड में राजीव मितान क्लब सेखवा पंचायत ने किया...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम / मरवाही एसडीएम एवं सीईओ राहुल गौतम खेलकूद में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढाये।
सेखवा गौठान में कृषि उपकरणों व गौपूजन एवं वृक्षारोपण करके हरेली उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मराबी,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,नारायण शर्मा,हरीश राय अतिथियों ने कार्यक्रम में मंचस्थ होकर हरेली तिहार की महत्ता पर संबोधित किये पंचायत पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को पुरस्कार बांटे
पेण्ड्रा/कोटमी:- छत्तीसगढ़ संस्कृति के परंपरागत त्यौहार हरेली उत्सव के उपलक्ष्य में सेखवा गौठान में विकासखण्ड स्तरीय हरेली तिहार का कार्यक्रम आयोजन हुआ तथा हरेली तिहार अन्तर्गत खेलकूद का आयोजन प्राथमिक शाला पतेराटोला खेल मैदान में सेखवा पंचायत ने किया।सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हरेली पर्व पर कृषि उपकरणों ,कृषि औजारों व गौमाता की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की तथा देवी देवताओं के प्रति आस्था प्रकटकर हवन किया गया तदुपरान्त जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी सिंह,जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता,एसडीएम उइके,सीईओ राहुल गौतम,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,नारायण शर्मा,हरीश राय,जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय द्वारा पौधारोपण कार्य किया गया।
सावन महीने के हरियाली अमावस्या के रूप में यह त्यौहार पहला त्यौहार है जिसे समूचे छत्तीसगढ़ के कोने कोने में लोग हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं और अपने आराध्य इष्टदेव से प्रार्थना कर सुख समृद्धि उन्नत खेती खुशहाली की कामना करते हैं।यह पर्व हरियाली का प्रतीक है जहाँ लोग खेती किसानी में काम आने वाले कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं और नीमडारा को प्रवेश द्वार पर व तेंदुपत्ता डारा को खेतों में जाकर किसान लगाते हैं।बरसात के मौसम में कीटाणुजनित बीमारी से बचने के लिए लोग अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए दरवाजे पर नीम डारा भी लगाते हैं।अच्छे अच्छे पकवानों गुड़ मीठा चीला का प्रसाद चढ़ाते हैं और प्रसाद वितरण करते हैं।
हरेली तिहार के उपलक्ष्य में मंचस्थ अतिथियों ने संबोधित किये।जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित पारम्परिक त्यौहार है इस उत्सव को हमे हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए इस पर्व में हम सभी किसान भाई देवी देवताओं को प्रसन्न करके सुख समृद्धि उन्नत खेती खुशहाली की कामना करते हैं यह पर्व हरियाली का प्रतीक है।
जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि हरेली उत्सव आज के दिन में हम सभी हरा भरा खेती किसानी,अच्छी उपज पैदावार सुख समृद्धि खुशहाली की कामना लेकर कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं मंगल कामना करते हैं यह परम्परागत त्यौहार आपसी भाईचारा सौहार्द्र की भावना को प्रकट करता है।
छत्तीसगढ़ संस्कृति से लोगों को प्रेरित करते हुये अतिथियों व अधिकारियों ने आयोजित खेलकूद में उपस्थित होकर प्राथमिक शाला पतेराटोला के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाये और खेलकूद का आनंद लिए इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,शिक्षक बलराम तिवारी ने गेड़ी प्रदर्शन किया।आयोजित खेलकूद में गेड़ी प्रदर्शन,फुगड़ी फू,मटकी फोड़,कबड्डी,कुर्सी दौड़ में छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने भाग लिया और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किये।मटकी फोड़ प्रतियोगिता में जनपद अध्यक्ष अजय राय,अर्जुन सिंह ठाकुर, इतवार सिंह ओट्टी,सीताराम कैवर्त शामिल होकर लोगों को खेल के प्रति प्रेरित किये और आनंद उठाये।
खेलकूद समाप्ति पश्चात सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों को पंचायत पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया और पारम्परिक पर्व हरेली तिहार को हर्ष उल्लास के साथ मनाने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सेमजीर बाई ओट्टी,पुष्पराज डायमंड,अर्जुन सिंह ठाकुर,शुभम मिश्रा,बलराम तिवारी,सीताराम कैवर्त,रविन्द्र कैवर्त,गायत्री पैकरा,राकेश कैवर्त सोहन सिंह,संतू सिंह वाकरे,भजन लाल यादव,मोहन सिंह,अरुण शर्मा, उर्मिला बाई,मंजू कैवर्त सहित स्व सहायता समूह की महिलाएँ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.