जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने धूमधाम से मनाया हरेली त्योहार विष्णु लोधी ने विधिवत रूप से ग्राम्य देवी-देवताओं, तुलसी माता, नांगर, खेती में काम आने वाले औजारों, गेड़ी और गौमाता की पूजा कर अच्छी फसल की कामना की
विष्णु लोधी ने लोक त्योहार हरेली पर वरिष्ठ किसानों को शॉल और श्रीफल भेंट कर किया सम्मान और लिया उनका आशीर्वाद ।
प्रकृति का पूजा ही इस पर्व का विशेष महत्व- विष्णु लोधी
महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने गाजमर्रा में छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली (Hareli Festival) धूमधाम से मनाई गई। जिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने विधिवत रूप से ग्राम्य देवी-देवताओं, तुलसी माता, नांगर, खेती में काम आने वाले औजारों, गेड़ी और गौमाता की पूजा कर अच्छी फसल की कामना की, साथ वरिष्ठ किसानों (जो अब खेती करने नही जा पाते) को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया। विष्णु लोधी ने जिलेवासियों को हरेली त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति की पूजा ही इस पर्व का विशेष महत्व है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ,कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष भगवती वर्मा ,धनेश्वर वर्मा, गेंद लाल वर्मा ,सुखराम वर्मा गंगा राम वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.