Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, July 6, 2022

बस्तर की खूबसूरती देख झूम उठी भाग्यश्री


बस्तर की खूबसूरती देख झूम उठी भाग्यश्री

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगदलपुर - करोड़ों युवाओं के दिलों की धड़कन ‘मैंने प्यार किया’ सुपरहिट मूवी की अभिनेत्री और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा भाग्यश्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंची। वे जगदलपुर में एक संस्था द्वारा आयोजित ब्यूटी प्रतियोगिता अवार्ड में शामिल हुई। जगदलपुर शहर के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाग्यश्री ने बस्तर के प्राकृतिक सुंदरता की खूब तारीफ की। इसके अलावा चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को निहारा। उन्होंने कहा बस्तर देखने का मन बन गया था, लोग कहते थे कि यंहा कोई नहीं आ सकता लेकिन इतनी सुंदर जगह में आकर बहुत खुशी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि बस्तर नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर है. चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती ऐसी है कि यहां भी बॉलीवुड की शूटिंग हो सकती है। बस्तर पहुंची भाग्यश्री उर्फ सुमन ने बॉलीवुड में हो रही परिवारवाद के सवाल पर जवाब देते हुये कहा कि बॉलीवुड सिर्फ टैलेंट को मौका देती है. यदि आप में टैलेंट हैं तो आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को निखार सकते हैं। 


भाग्यश्री ने कहा कि बस्तर के पर्यटन स्थलों में सरकार को अच्छी व्यवस्था करनी चाहिये ताकि बॉलीवुड के फिल्मकार यहां पहुंचकर फिल्म प्रोडक्शन कर सके। उन्होंने दूसरे दिन भी चित्रकोट वाटरफॉल के तट पर जमकर ठुमके लगाये हैं। एक्ट्रेस की नाचते हुए एक वीडियो सामने आई है , जिसमें वे 'हंसी ये नजारा है' सॉन्ग में थिरक रहीं हैं। उनके साथ मौजूद लोगों ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पत्रकारों से चर्चा करते हुये भाग्यश्री ने कहा कि मुझे चित्रकोट वाटरफॉल का शानदार व्यू भा गया। चित्रकोट का लोकेशन ब्यूटीफुल है। ठंडी हवाओं और खूबसूरत नजारे ने पैर थिरकाने मजबूर कर दिया। यह नजारा उन दिनों को याद दिला दिया जब ऐसी ही खूबसूरत जगहों पर मूवी की शूटिंग करती थीं। उन्होंने कहा कि वाकई बस्तर एक खूबसूरत जगह है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता ने मन मोह लिया है। चित्रकोट के नजारे को देखकर भाग्यश्री ने कहा जब मैं चित्रकोट वाटरफॉल देखने के लिये गईं तो दूर से ही कल-कल की आवाज ने मुझे मोह लिया। चित्रकोट वाटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और खासकर बरसात में यह नजारा देखते ही बन रहा है।भाग्यश्री ने कहा कि मैं होटल से लेकर वाटरफॉल तक पहुंची। जहां नजर पड़ी वहां एक अलग सा नजारा देखने को मिला। बस्तर वासियों में सादगी , यहां का खान-पान , ड्रेसिंग सेंस , सब कुछ बहुत दिल को भा गया है। अगली बार आऊंगी तो पूरा बस्तर देखूंगी। वहीं दूसरी तरफ भाग्यश्री की वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने भी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की। दरअसल भाग्यश्री जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड शो में शामिल होने पहुंची थीं। उन्होंने विजेता ब्यूटीशियन को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया।  स्टार बियूटी बिजनेस अवार्ड शो में भाग्यश्री के आते ही सभी लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान मंच में मौजूद अदाकारा भाग्यश्री ने रैम्प-वॉक करके सबका मन मोह लिया। वहीं इवेंट मेंबर्स ने बताया है की जगदलपुर में इवेंट के जरिये हम एक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। ताकि ब्यूटी फील्ड समेत अन्य फील्ड वालों को एक मंच मिल सके, और इसके लिए भाग्य श्री का आगमन बस्तर में हुआ है। इस शो में शामिल होने के लिये बस्तर समेत अन्य जगहों से कई मेकअप आर्टिस्ट पहुँचे हैं। और अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अवार्ड अभिनेत्री भाग्यश्री से दिया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस्तर सहित उड़ीसा और महाराष्ट्र से भी प्रतिभागी पहुंचे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने बस्तर की इमली का भी स्वाद चखा है। अगली बार आऊंगी तो यहां की खट्टी-मीठी इमली लेकर जाऊंगी। बस्तर के बोड़ा सब्जी के बारे में सुना है , लेकिन खाने का मौका नहीं मिला। यहां आने से पहले कानपुर , लखनऊ समेत अन्य बड़े शहरों में इवेंट के लिये गईं थी , वहां जैसा प्यार मिला बिल्कुल ऐसा ही प्यार बस्तरवासियों ने भी दिया है। बता दें यह पहला मौका है जब बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री ने बस्तर पहुंच इस चित्रकोट वॉटरफॉल की सुंदरता को निहारा। जैसे ही आसपास के लोगों को अभिनेत्री भाग्यश्री के चित्रकोट पहुंचने की जानकारी मिली , उसके बाद उनके साथ सेल्फी लेने के लिये चित्रकोट वाटरफॉल परिसर में उनके फैंस का तांता लग गया। अपने फिल्मी प्लान के बारे में भाग्यश्री ने बताया कि इन दिनों वे 'डांस इंडिया डांस माम में जज की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि कई वजहों से लड़कियों को अपने सपने छोड़ने पड़ते हैं , लेकिन कई ऐसे भी परिवार हैं जो बहुओं को5 प्रोत्साहित करते हैं। वर्तमान में पुरुषों के समानांतर महिलाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार काम करने की जरूरत है , इससे देश तरक्की करेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad