गुण्डरदेही साहू सदन के पास सात फीट उंचा बरगद पेड़ का किया रोपण
गुण्डरदेही । सोमवार को सात फीट ऊंचा बरगद पौधे का रोपण बाजार स्थल गुण्डरदेही साहू सदन के पास दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया जिसमें केशव राम साहू वीरेंद्र कुमार साहू राजू ठाकुर एवं मुरलीधर साहू सम्मिलित हुए ज्ञात हो कि गुण्डरदेही के समाजसेवी केशव राम साहू द्वारा अभी तक दो सौ नग बरगद पीपल नीम कदम आदि के छायादार पेड़ लगाए जा चुके हैं जो आज बड़े होकर छाया दे रहा है पौधों को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए इनके द्वारा जाली तार भी लगाया जाता है श्री साहू द्वारा विगत कई सालो से गुण्डरदेही नगर के सार्वजनिक स्थल तहसील कार्यालय रजिस्टार ऑफिस थाना कॉलोनी एवं बाजार स्थल पर पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर रहे है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.