सावन सोमवार के विशेष अवसर पर शिव जी का अभिषेक
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट
रायपुर - शिव पुराण की रूद्र संहिता के अनुसार, महाशिवरात्रि या सावन सोमवार पर रूद्र अभिषेक किया जाना विशेष फलदायक होता है।
रूद्राभिषेक के दौरान शिव लिंग का पवित्र स्नान किया जाता है और यह सनातन धर्म में सबसे प्रभावशाली और चमत्कारी पूजा होती है, इससे भगवान शिव जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।
आज 25/07/2022सावन सोमवार के इस शुभ दिन पर ,, जोशी परिवार,, की ओर से रात्रि 8 बजे से श्री शिव जी का अभिषेक पूजन किया जाना है,इस मांगलिक अवसर पर आप पवार कर पूजन में विशेष रूप से भाग लेकर इस अवसर का विशेष लाभ पाने के लिए सादर आमंत्रित हैं।
स्थान--शिव वाटिका परिसर शिव मंदिर, अश्विनी नगर रायपुर।
जोशी परिवार -9827403646
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.