पलारी 25.07.2022 :- पलारी तहसील अंतरगत तहसील से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चुचंरूगपुर की हालत इन दिनों कीचड़ दलदल से सराबोर है, जो लोगों के लिए परेशानीयो का सबब बनी हुई है। लेकिन सरपंच द्वारा साफ-सफाई मे लापरवाही बरतने की वजह से सभी मार्ग पूरी तरह दलदलीय होते जा रहे है। जहा सीसी रोड निर्माण हुआ है वहा बरसात के पानी की निकासी नहीं होने की वजह से रास्ते मे आने जाने वालों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो द्वारा लंबे समय से सीसी रोड व नाली निर्माण कि मांग कर रहे हैं। लेकिन आधे दूर तक सीसी रोड व नाली निर्माण करने के बाद 500 मीटर का रास्ता कच्चा ही छोड़ दिया गया है।
पलारी ब्लॉक रिपोर्टर खिलेन्द्र सेन के साथ जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.