डोंगरगढ़- ऑन द राइस मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों में पदक मेडल के लिए रहा जोर
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोंगरगढ़ धर्म नगरी के ऑन द राइस मार्शल आर्ट एकेडमी डोंगरगढ़ के खिलाड़ियों ने गत दिनों 2-3 जुलाई चेन्नई में आयोजित कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया जिसमें काफी मेहनत के बाद बालिका वर्ग में 14 साल कु. नम्रता तुमरेकी ने गोल्ड मेडल में अपना कब्जा किया साथ बालिका वर्ग में 17 साल कु. दीपा चंद्रवंशी ने सिल्वर मेडल हासिल किया संस्था के संस्थापक स्व: श्री अरूण मिश्रा के मार्गदर्शन में कोच श्री मुकेश साहू भिलाई से सेमपाई चंचल वर्मा ने बताया कि इस कराटे चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के अलग अलग संस्था से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें ऑन द राइस मार्शल आर्ट एकेडमी से 16 खिलाड़ी गौरव राव, भावना, वैष्णवी,पलक, रिषिका,रितिका, ईशा, श्रेया,भूमि, अचिंत्य, राजवीर, आरुषी, अपना प्रतिनिधित्व किया मेडल को पाने के लिए काफ़ी जोर रहा चूंकि कोच मुकेश साहू का कहना था कि वहां सभी खिलाडी एक से बढ़कर दूसरा प्रतियोगी था जिसमें मेडल पर अपना कब्जा करना काफी मुश्किल था , कराटे फेडरेशन संगठन चैंपियनशिप आयोजित कर्ता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे आने वाले और भी टूर्नामेंट चैंपियनशिप तैयारी के लिए साथ ही सभी खिलाड़ियों के माता- पिता उज्वल भविष्य की कामना की !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.