फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ हिन्दू देवी,,काली माता,, के ऊपर फिल्म बनाकर गलत ढंग से प्रस्तुत करने के विरोध में एफ आई आर दर्ज करने बाबत।
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट
रायपुर -फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदर बाजार मंडल रायपुर अध्यक्ष संदीप कसार के नेतृत्व में सभी मंडल के मोर्चा
एवं प्रकोष्ठ के साथ सिटी कोतवाली थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
फिल्म निर्माता लीना द्वारा अपनी डाक्यूमेंट्री में काली मां बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते दिखाया गया है,मां काली एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा है। जो विवाद का कारण है।
इस कृत्य को निंदनीय बताते हुए देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया एवं लीना मणिमेकलाई के ऊपर एफ.आई.आर.दर्ज करने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने शामिल हुए।
संदीप कसार अध्यक्ष युवा मोर्चा, भूपेंद्र रत्न डागा महामंत्री,राजूबिरनानी महामंत्री, मुकेश कंदोई,नीतू ठाकुर,प्रणय साहू, संदीप बोथरा,इमाम खान, निलेश पटवा,किशुकबोस,अनिल यादव, आनंद भोग, विजेन्द्र गुप्ता, मोहित बानी,गिनू शर्मा, राहुल राय, शुभम मालवीय,धऩजय तिवारी,विनीता उपाध्याय, प्रवीण देवड़ा,भरत बाघ, एवं राजेश वर्मा अध्यक्ष किसान मोर्चा तथा अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.