पिथौरा_पिथौरा टीआई राकेश खुटेश्वर ने की पिथौरा के पत्रकारों से सौजन्य भेंट, अपराधियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया
पिथौरा थाना के नए टीआई राकेश खु टेश्वर ने पिथौरा के पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात की और आश्वासन दिया है कि अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी सबसे पहले जो तेज रफ्तार से बाइक चला रहे हैं उन पर लगाम लगाने के लिए चौक चौराहे पर चेकिंग की जाएगी
पिथौरा वह आस-पास के गांव का रात्रि कालीन पेट्रोलिंग ज्यादा से ज्यादा की जाएगी संदिग्ध व्यक्तियों पर रोको टोको के अभियान कहते हैं पूछताछ की जाएगी पिथौरा में चोरियां बहुत अधिक हो रही है उस पर लगाम लगाने के लिए गस्त बढ़ाया जाएगा शराब बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने की विशेष जानकारी दी की 112 का गाड़ी नंबर है वही उसके ड्राइवर का नंबर है उसमें 62 62 03 और उसके बाद 112 के गाड़ी का नंबर जोड़ दिया जाएगा तो वह उस ड्राइवर का नंबर होगा उन्होंने सभी पत्रकारों से पारी पारी से परिचय प्राप्त किया और सहयोग की आशा भी व्यक्ति की क्लीन क्राइम के उद्देश्य को लेकर सभी से सहयोग करने की आशा व्यक्त की इस मुलाकात प्रेस क्लब श्रमजीवी पत्रकार संघ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के सभी पत्रकारों की उपस्थिति रही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.