नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैंक प्रबंधक राजस्व विभाग विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक रखी गई
खैरागढ़ । अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देश अनुसार तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान के अध्यक्ष संजूलता देवांगन द्वारा दिनांक 28/07/2022 को नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए छुईखदान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बैंक के बैंक मैनेजर, विद्युत विभाग, तथा राजस्व विभाग के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विशेष रुप से बैठक का आयोजन किया ।
जिसमें व्यवहार प्रकरण संपत्ति संबंधी वाद निष्पादन प्रकरण धन वसूली संबंधी वाद भू अर्जन संबंधी प्रकरण विवाद पूर्व सुलह समझौते प्रकरण बैंक अन्य वित्तीय संस्थाएं से संबंधित प्रकरण बैंक के ऋण वसूली संबंधी मामले नगर पालिका निगम के बकाया जल अन्य कर संबंधी मामले विद्युत देयक की बकाया वसूली के विवादित मामले स्थानीय निकाय नगरी प्रशासन विभाग दांडी प्रकरण दंड प्रक्रिया संहिता के तहत राजीनामा मामले मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण धारा 166 मोटर यान अधिनियम के अधीन प्रकरण धारा 163 मोटर यान अधिनियम के अधीन प्रकरण मोटर यान अधिनियम के अधीन वाहन स्वामी एवं बीमा कंपनी के मध्य क्लेम से संबंधित जानकारी एवं नालसा फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी प्रदान की गई। उक्त मीटिंग में अध्यक्ष संजू लता देवांगन तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान, श्री दया शंकर साहू विद्युत विभाग श्री जतिन घृतलहरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया श्री पुष्पेंद्र कुमार तिवारी श्री भूपेंद्र ग्रामीण बैंक श्री रमेश बैंक ऑफ़ बड़ोदरा, श्री विपिन मुर्मू बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एवं पैरा लीगल वालंटियर श्री सनील कुमार व बरखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
*न्याय सब के लिए*
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव (छ. ग.)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.