गांव के लोगों को हरेली के अवसर पर मिला कुछ खास....
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना ---बेलगहना क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय ने ग्राम सत्तीबहरा के हाई स्कूल के पास लोगों के साथ मिलकर गेड़ी पूजा की। हरेली के अवसर पर हल व कृषि यंत्रों के साथ गेड़ी पूजा का भी विशेष महत्व होता है।
इस अवसर पर अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए जनपद सदस्य ने सत्तीबहरा के वार्ड नं 7 तथा 8 के लोगों को हैण्डपम्प लगवाने के किये अपने वादे को पूरा किया। लोगों ने उनके कार्यों की सराहना की है। वहीं जनपद सदस्य ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना ही प्राथमिकता रहेगी। साथ ही बच्चों के साथ गेड़ी का भी आनंद लिया। जनपद सदस्य बेलगहना के द्वारा लगातार जनहित के मुद्दों पर विशेष कार्य तथा योगदान किया जाता है साथ ही ऐसे स्थान जहाँ आजादी के बाद से अब तक लोग पानी के लिए नाले में झिरिया बनाकर व्यवस्था बनाते थे उन जगहो का चुनाव कर उनके लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय की कार्यशैली के कायल क्षेत्र के बड़े बूढ़े बच्चे तथा महिलाएं भी हैं।लोगों के बीच इनकी आत्मीयता इतनी है कि लोग इन्हें इनके छोटे नाम माऊ महराज के नाम से ही बुलाते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.