पिथौरा _बोल बम कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अध्यक्ष आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई
पिथौरा में बोल बम कांवड़ यात्रा का महासमुंद जिले में अपनी एक अलग पहचान है कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए बैठक की गई थी जिसमें कांवड़ यात्रियों के लिए पिथौरा से सिरपुर यात्रा तक किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी
इसके लिए भोजन व्यवस्था नाश्ता व्यवस्था फल व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था और कांवड़ यात्रियों के आगे पीछे वाहनों की व्यवस्था की गई है हर गांव शहर में रास्ते में नाश्ता चाय बिस्कुट पोहा आदि की व्यवस्था दानदाताओं द्वारा किया गया है कांवड़ यात्रियों के लिए हर छोटी से छोटी आवश्यकता की पूर्ति की जाए अध्यक्ष आकाश अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा हरियाणा से बोल बम की टीम आ रही है जो हर चौक चौराहे पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे भोले शंकर के रूप में नंदी में बैठकर पूरे नगर में भ्रमण करेंगे पिथौरा शहर के अंदर भी फल और नाश्ते की व्यवस्था की गई है करोना काल के पश्चात यह पहली कंवर यात्रा होगी जो एक भव्य रूप आकर्षक वेशभूषा में कावड़ यात्री एवं सदस्यगण नजर आएंगे पूरे शहर को भगवा ध्वज से लगाया जाएगा इस अवसर पर बोल बम कांवरिया समिति के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल हरजिंदर सिंह पप्पू जितेंद्र सिंह काशीराम शर्मा अजय सिन्हा विकास शर्मा अनिमेष डे रवि अग्रवाल निलेश ठक्कर अजय अग्रवाल पिंटू अग्रवाल देव पटेल यशपाल गोपाल पांडे योगेश अग्रवाल अंकित शर्मा राजेश अग्रवाल अजय अग्रवाल (फुट्टू) गोविंद शर्मा रमेश श्रीवास्तव आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.