महिला की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया रतनपुर थाने का घेराव थाने में भारी पुलिस बल मौजूद
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पहले भी हमला कर चुका था आरोपी
रतनपुर--- रतनपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है।भतीजे ने अपनी ही चाची की सब्बल मारकर हत्या कर दी है।हत्या के बाद फरार भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हत्या के विरोध में थाने का हुआ घेराव व पथराव।रतनपुर वार्ड नंबर 12 करैहापारा निवासी सुरेखा पाटले सुबह मोहल्ले के नल में पानी भरने गई थी
तभी पास आकर सुरेखा के भतीजे मुकेश पाटले पिता मोहित राम पाटले उम्र 22 निवासी करहैया पारा रतनपुर ने सब्बल मारकर हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपी 6 घंटे के अंदर ही पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया।हत्या के विरोध में हुआ थाने का घेराव व
पथराव महिला की हत्या के बाद से ही गरमाने लगा था माहौल। वहीं शाम होते होते ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया।सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार महिला 2 दिन से रतनपुर थाना आकर अपने भतीजे पर ही अपनी हत्या की आशंका जाहिर कर रही थी। लेकिन पुलिस ने कार्यवाही की जगह महिला को समझाकर वापस भेज दिया था।
और आज महिला की हत्या होने पर ग्रामीणों ने इसी बात पर गुस्सा होकर थाने का घेराव किया और थाने पर पथराव भी किया।आनन फानन में रतनपुर थाना प्रभारी ने सहायता हेतु कोनी,कोटा,सीपत थाने से बल बुलाया तब जाकर अभी स्थिति नियंत्रण में है।
महिला के तीनों बच्चे
तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
ढाई साल पहले मृतिका सुरेखा पाटले के पति जगदीश की मौत हो गई थी। वह अपने तीन मासूम बच्चों की सहारा थी। महिला की मौत के बाद अब तीनों बच्चों के सिर से मां का छाया भी छीन गया है। उनके बच्चे 10 साल, 6 साल और ढाई साल के हैं। अब बच्चों के सामने जीवन को आगे बढाने की समस्या शुरू हो गई है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.