खैरागढ़: ग्राम कुशियारी की महिला सरपंच ने पेश की अनोखी मिसाल
शासन-प्रशासन ने जर्जर स्कूल के मरम्मत में नहीं दिया ध्यान
स्कूल भवन जर्जर, कक्षाएं लगाने सरपंच ने अपने नए मकान को दिया
खैरागढ़ ब्लॉक के कुशियारी गांव की महिला सरपंच ने एक अनोखी मिसाल पेश करते अपने नए मकान को स्कूल के लिए दे दी है। गांव में बने स्कूल भवन अत्यंत जर्जर हो चुकी थी। जर्जर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी।
कुशियारी गांव की सरपंच ने अपना नया बनाया मकान स्कूल के संचालन के लिए दे दिया है। ब्लॉक के कोडे़गांव पंचायत के आश्रित ग्राम कुशियारी में संचालित सरकारी प्राशा भवन दो साल से जर्जर स्थिति में है। यहां नया स्कूल भवन बनाने ग्रामीण सालों से मांग कर रहे है, लेकिन इसकी व्यवस्था नही हो पाई है।
प्रेरणात्मक खबर: ग्राम कुशियारी की महिला सरपंच ने पेश की अनोखी मिसाल, शासन-प्रशासन ने जर्जर स्कूल के मरम्मत में नहीं दिया ध्यान
स्कूल भवन जर्जर, कक्षाएं लगाने सरपंच ने अपने नए मकान को दिया
खैरागढ़! ब्लॉक के कुशियारी गांव की महिला सरपंच ने एक अनोखी मिसाल पेश करते अपने नए मकान को स्कूल के लिए दे दी है। गांव में बने स्कूल भवन अत्यंत जर्जर हो चुकी थी। जर्जर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। कुशियारी गांव की सरपंच ने अपना नया बनाया मकान स्कूल के संचालन के लिए दे दिया है। ब्लॉक के कोडे़गांव पंचायत के आश्रित ग्राम कुशियारी में संचालित सरकारी प्राशा भवन दो साल से जर्जर स्थिति में है। यहां नया स्कूल भवन बनाने ग्रामीण सालों से मांग कर रहे है, लेकिन इसकी व्यवस्था नही हो पाई है।
खैरागढ़. स्कूल संचालन के लिए गांव में कोई अन्य शासकीय भवन उपलब्ध नही होने से स्कूल संचालन बंद होने की आशंका बढ़ गई। कोडे़गांव की महिला सरपंच अहिमत वर्मा आश्रित ग्राम कुशियारी निवासी है। स्कूल प्रबंधन सहित शिक्षकों, विभाग के अधिकारियों ने समस्या सरपंच को बताते व्यवस्था में सहयोग मांगा। कोई व्यवस्था नही होने पर सरपंच अहिमत वर्मा ने अपना नया बनाया मकान स्कूल के संचालन के लिए दे दिया। कुशियारी में जब तक स्कूल का नया भवन नही बनेगा। तब तक स्कूल का संचालन सरपंच द्वारा दिए नए मकान में किया जाएगा।
सरंपच अहिमत वर्मा ने अपने लिए नया मकान बनवाया था। स्कूल की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग से बीआरसी, संकुल प्राचार्य, सहित संकुल समन्वयक विभाष पाठक और शाला के शिक्षक प्रयास रत थे। परेशानी के बाद सरपंच अहिमत वर्मा ने घर में स्कूल संचालन करानें की तैयारी शुरू की।
अलग से बनाई व्यवस्था
स्कूल की व्यवस्था के हिसाब से चार कमरों वाले नए मकान में सरपंच ने किचन शेड और शौचालय की अलग से व्यवस्था बनवाई। नए मकान के पीछे खाली पडे़ जमीन को खेल मैदान सहित गार्डन बनाए जाने की तैयारी है।
प्रवेशोत्सव में पहुंची प्राचार्य ने दिया सहयोग
सरपंच के नए मकान में संचालित प्राशा का 11 जूलाई को प्रवेशोत्सव मनाया गया। फीता काटकर नए स्कूल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पहुंची संकुल प्रभारी और कन्या शाला की प्राचार्य साधना अग्रवाल ने सरपंच की व्यवस्था देख स्कूल के बच्चों के लिए 5 हजार नगद प्रदान किया। संकुल संमन्वयक विभाष पाठक ने एक हजार दिए। बच्चों के लिए जूते मोजे खरीदनें अब ग्रामीण अपनी ओर से सहयोग करनें की तैयारी कर रहे है। स्कूल में प्रधानपाठक सहित तीन शिक्षक पदस्थ है। जो कक्षा एक से 5 तक के 75 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा संभाल रहे है।
अनोखी मिसाल है
कुशियारी में प्राशा संचालन के लिए भवन की व्यवस्था नही हो पा रही थी। सरपंच के सामनें परेशानी रखने पर उन्होने अपने नए मकान को ही स्कूल के संचालन के लिए देकर अनोखी मिसाल पेश कर दी है। शिक्षकों को यहां मेहनत के साथ बच्चों को शिक्षा देने के निर्देश दिए गए है।
*महेश भुआर्य, बीईओ खैरागढ़*
*जर्जर भवन में टपकता है पानी टूट रहे प्लास्टर*
कुशियारी प्राशा के जर्जर भवन में पिछले चार साल से परेशानी है। स्कूल के छत से पानी टपकता है। दीवालों में बडे़ बडे़ छेद हो गए है। छत सहित दीवारों का प्लास्टर टूट कर बच्चों पर गिरता है। ग्रामीण पिछले कई साल से नए स्कूल भवन निर्माण की मांग कर रहे है। लेकिन जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया। बताया गया कि पिछले साल उम्मीद से कम राशि भवन के मरम्मत के लिए आई थी। जिसे ग्रामीणों ने मरम्मत के लिए अपर्याप्त बताते वापस लौटा दिया था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.